खूंटी: जरिया गढ़ थाना (Jaria Garh Police Station) क्षेत्र के नौरिंगा गांव निवासी बोधन सिंह को जंगली हाथियों (Wild Elephants) ने शुक्रवार की देर रात कुचल कर मार डाला। बोधन सिंह अपने घर से बाहर किसी काम से निकले थे।
उसी दौरान Elephants ने उसे कुचल कर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग (Forest department) के अधिकारी और कर्मचारी शनिवार सुबह नौरिंगा गांव पहुंचे और मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में 20 हजार रुपये दिए।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए Sadar Hospital खूंटी भेज दिया।