विनय कुमार सक्सेना दिल्ली के नए उपराज्यपाल नियुक्त

0
26
Advertisement

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया। सक्सेना अनिल बैजल की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले हफ्ते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था

राष्ट्रपति भवन से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, भारत के राष्ट्रपति विनय कुमार सक्सेना को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के उपराज्यपाल के रूप में नियुक्त करते हुए प्रसन्न हैं। उनकी नियुक्त उस दिन से प्रभावी मानी जाएगी, जिस दिन वह अपना पदभार ग्रहण करेंगे।

कहा गया है, भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के उपराज्यपाल के रूप में अनिल बैजल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।