Viral Apology Note: वैसे तो Social Media कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। कभी कुछ Funny तो कभी Serious Content वायरल होता रहता है।
इस बार Social Media पर एक Student का Apology Note ट्रेंड कर रहा है। जिसे टीचर मनु गुलाटी ने Social Media पर शेयर किया है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा है कि कभी-कभी बच्चों के विचार हमें हैरान कर देते है।
आइए जानते हैं सॉरी नोट में क्या है खास
Teacher ने किया Tweet
Teacher Manu Gulati ने Tweet किया, ‘मैंने छात्रों से कल्पना करके एक Sorry Note लिखने के लिए कहा था, जिसमें कोई शख्स माफी मांग रहा हो। पढ़िए एक स्टूडेंट ने Army officer होने की कल्पना कर क्या लिखा। मेरा कर्तव्य मेरी प्राथमिकता है। सेना के जवानों को सलाम।’ साथ ही उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा है कि स्टूडेंट भी कभी-कभी अपने विचारों से हैरान कर देते हैं।
स्टूडेंट के Apology Note
स्टूडेंट ने कल्पना की कि चार दिन बाद आर्मी अफसर की बहन की शादी है और मां उसको शादी की तैयारियां करने के लिए घर आने के लिए कह रही होती है। मां को दिए Army officer के जवाब को Student ने कल्पना करके Apology नोट में लिखा कि सॉरी, मैं नहीं आ सकता क्योंकि इस वक्त बॉर्डर खतरे में है। मैं छुट्टी नहीं ले सकता क्योंकि हमारा बॉर्डर अभी भी खतरे में है। मां नहीं आ पाने के लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं शादी में नहीं आ पाऊंगा। मुझे नहीं पता मैं अपनी बहन से दोबारा कब मिल पाऊंगा। मैं आने में असमर्थ हूं। मुझे माफ कर दीजिए।
वायरल हुआ Apology नोट
Teacher Manu Gulati को Student का लिखा हुआ है यह Apology Note खूब पसंद आया इसलिए उन्होंने Social Media पर Post कर दिया। यूजर्स भी इस नोट को पढ़कर काफी तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स ने तारीफ करते हुए कमेंट में लिखा है कि युवा छात्र ने देशभक्ति को बेहतरीन तरीके से लिखा है। यह साफ रूप से दर्शाता है कि माता-पिता ने छोटी उम्र में ही बच्चे को अच्छी शिक्षा दी है। हमें गर्व है बच्चों पर कि वह जवानों के बलिदान को समझते हैं और उनका सम्मान करते हैं। जय हिंद।
यह भी पढ़ें : Skin Care :स्वस्थ और बेदाग त्वचा के लिए अपनाएं ये 7 असरदार Homemade Remedies