IPL 2023 से पहले नये लुक में नजर आये विराट कोहली, हेयर स्टाइलिस्ट को बताया मैजिशियन

IPL 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हो गई है। वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद अब पूरे देश में आईपीएल का खूमार चढ़ गया है। 31 मार्च से आईपीएल का 16वां संस्करण शुरू होने वाला है। इसे लेकर सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही है।

Central Desk
2 Min Read

IPL 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (One Day Series) समाप्त हो गई है। One Day Series समाप्त होने के बाद अब पूरे देश में IPL का खूमार चढ़ गया है।

31 मार्च से IPL का 16वां संस्करण शुरू होने वाला है। इसे लेकर सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही है।

इस खास टूर्नामेंट (Special Tournament) के लिए खिलाड़ी अलग-अलग हेयर स्टाइल रखते हुए नजर आते हैं। ऐसे में अब नया IPL Season शुरू होने से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अपने लुक में बदलाव किया है।

IPL 2023 से पहले नये लुक में नजर आये विराट कोहली, हेयर स्टाइलिस्ट को बताया मैजिशियन- Virat Kohli seen in new look before IPL 2023, told hairstylist a magician

कोहली के साथ तस्वीर में दिखे हेयर स्टाइलिस्ट आलिम

दरअसल, कोहली ने IPL  से पहले अपने बाल कटवाएं हैं। वहीं उनके नए हेयरस्टाइल की तस्वीरें अब सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने RCB Camp के साथ जुड़ने और IPL के पहले अपने बाल कटवाएं हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसकी तस्वीर Virat Kohli ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। कोहली के साथ उनके तस्वीर में हेयर स्टाइलिस्ट (Hair Stylists) आलिम भी नजर आ रहे हैं। वहीं विराट उन्हें इस तस्वीर में Magician कह रहे हैं।

IPL 2023 से पहले नये लुक में नजर आये विराट कोहली, हेयर स्टाइलिस्ट को बताया मैजिशियन- Virat Kohli seen in new look before IPL 2023, told hairstylist a magician

 

फॉर्म में चल रहे हैं कोहली

Virat Kohli को यह नया लुक देने वाले आलिम हकीम (Alim Hakim) एक फेमस हेयर स्टाइलिस्ट हैं। आलिम कई सेलिब्रिटियों (Celebrities) को नया लुक दे चुके हैं। आलिम के संबंध बॉलीवुड (Bollywood) और क्रिकेट जगत के कई बड़ी हस्तियों से है।

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज Virat Kohli भी उस लिस्ट में शामिल हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली का बल्ला इन दिनों जमकर बोल रहा है।

IPL 2023 से पहले नये लुक में नजर आये विराट कोहली, हेयर स्टाइलिस्ट को बताया मैजिशियन- Virat Kohli seen in new look before IPL 2023, told hairstylist a magician

वह कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। विराट की फॉर्म को देखते हुए फैंस यह उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार IPL का खिताब पहली बार RCB जीतेगी।

Share This Article