विदेश

विवेक रामास्वामी ने किया दावा, ‘राष्ट्रपति बना तो 75% संघीय कर्मचारी होंगे बाहर’

Vivek Ramaswami Claimed : राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी (Indian-American Vivek Ramaswami) बड़ा दावा किया है।

उन्होंने कहा है कि अगर वह 2024 का चुनाव जीत जाते हैं तो संघीय सरकार (Federal Government) के 75 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों को हटा देंगे और FBI जैसी कई प्रमुख एजेंसियों को बंद कर देंगे।

विवेक रामास्वामी ने किया दावा, 'राष्ट्रपति बना तो 75% संघीय कर्मचारी होंगे बाहर-Vivek Ramaswamy claimed, '75% of federal employees will be out if he becomes President'

पहले साल के अंत तक 50 प्रतिशत कटौती करना चाहूंगा

Ramaswami अमेरिकी समाचार वेबसाइट एक्सियोस (Website Axios) में दिए Interview में कहा कि उनके निशाने पर शिक्षा विभाग, FBI , शराब, तंबाकू, आग्नेयास्त्र और विस्फोटक ब्यूरो, परमाणु नियामक आयोग, (आंतरिक राजस्व सेवा) IRS और वाणिज्य विभाग (IRS and Commerce Department) होंगे।

विवेक रामास्वामी ने किया दावा, 'राष्ट्रपति बना तो 75% संघीय कर्मचारी होंगे बाहर-Vivek Ramaswamy claimed, '75% of federal employees will be out if he becomes President'

उन्होंने आगे कहा, ‘हम पहले दिन से शुरुआत करेंगे और हम पहले साल के अंत तक 50 प्रतिशत कटौती करना चाहते हैं।

“ध्यान रहे कि इनमें से 30 प्रतिशत कर्मचारी अगले पांच साल की अवधि में सेवानिवृत्ति (Retirement) के पात्र हैं।” उन्होंने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है लेकिन यह उतना पागलपन नहीं है जितना लगता है।”

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker