Vivo X90 Launch : Vivo ने अपनी नई कैमरा फोन सीरीज Vivo X90 को हाल ही में भारत (India) में लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत Vivo X90 और Vivo X90 Pro को पेश किया गया है।
दोनों फोन को 4 मई को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया। दोनों फोन में दमदार कैमरा और प्रोसेसर (Strong Camera and Processor) मिलता है।
दोनों फोन को 12 GB तक RAM और 256 GB स्टोरेज से लैस किया गया है। Vivo X90 और Vivo X90 Pro के साथ 32 Megapixels का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Vivo X90 Pro के साथ 1 इंच का सोनी सेंसर भी दिया गया है।
Vivo X90 और Vivo X90 Pro की कीमत
Vivo X90 Pro में वेगन लेदर फिनिश (Vegan Leather Finish) है और यह लेजेंडरी ब्लैक कलर में उपलब्ध है और इसके 12 GB+ 256 GB वेरियंट की कीमत 84,999 रुपये है।
वहीं Vivo X90 की कीमत 59,999 रुपये (8GB+256GB) और 63,999 रुपये (12GB+256GB) है और यह दो कलर Breeze Blue and Asteroid Black में आता है।
कैशबैक का भी मिलेगा फायदा
फोन को Flipkart , Vivo इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीदा जा सकेगा।
ग्राहक SBI, ICICI, HDFC और IDFC बैंकों पर 10% तक कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।
Vivo X90 और Vivo X90 Pro के शानदार स्पेसिफिकेशन्स
दोनों फोन के साथ Android 13 आधारित Funtouch OS मिलता है। वहीं फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का 3D curved AMOLED display है।
Vivo X90 Pro और Vivo X90 के साथ Octa-core 4nm MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर और फोटोग्राफी के लिए वीवो की V2 चिप का सपोर्ट मिलता है।
दोनों फोन की कैमरा क्वालिटी है बेहद ही शानदार
Vivo X90 और Vivo X90 Pro दोनों फोन के साथ ट्रिपल रियर कैमरा (Triple Rear Camera) मिलता है, जो Zeiss की ब्रांडिंग के साथ आता है।
Vivo X90 Pro में प्राइमरी कैमरा 50 MegaPixel , सेकेंडरी कैमरा 50 MegaPixel और तीसरा कैमरा 12 MegaPixel का मिलता है।
वहीं Vivo X90 में प्राइमरी कैमरा 50 MegaPixel और अन्य कैमरे 12-12 MegaPixel के डेफ्थ और अल्ट्रा वाइड एंगल दिए गए हैं। Selfie के लिए दोनों फोन में 32 MegaPixel का फ्रंट कैमरा मिलता है।
यहा से इसे ख़रीदे
120 Watt की फास्ट चार्जिंग
फोन की बैटरी की बात करें तो Vivo X90 Pro में 4,870mAh की बैटरी और 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) का सपोर्ट मिलता है।
फोन में 50 Watt की वायरलेस चार्जिंग (Wireless Charging) भी है। वहीं Vivo X90 के साथ 4,810mAh की बैटरी और 120 Watt की फास्ट चार्जिंग दी गई है। जिससे कि फोन काफी कम वक्त में चार्ज हो जाएगा।