Vivo V29e: Vivo ने भारत में अपना मार्केट (Market) खूब मजबूती से जमा रखा है। बता दें कि कंपनी का नया फोन Vivo V29e जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। Vivo V29e को लेकर कंपनी ने टीजर भी जारी किया है।
क्या था टीज़र में
टीजर के मुताबिक Vivo V29e के साथ Slim Design मिलेगी। इसके अलावा फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे। Vivo V29e की कीमत और कुछ फीचर्स भी लीक हुए हैं।
कहा जा रहा है कि Vivo V29e में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (Primary Camera) मिलेगा। इसके अलावा Vivo के इस फोन को स्नैपड्रैगन 400 सीरीज के प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा।
फोन के Base Model की कीमत 30,000 रुपये के करीब रखी जा सकती है। वहीं, अगर लॉन्च Timeline की बात करें तो डिवाइस को अगस्त के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है।
फ़ोन की कीमत और फीचर्स
Vivo की साइट पर Vivo V29e की Microsite भी लाइव हो गई है। फोन के कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलेगा। Vivo V29e के साथ कर्व्ड डिस्प्ले (Curved Display) मिलेगी।
कहा जा रहा है कि Vivo V29e की कीमत 30 हजार रुपये के करीब है। Vivo V29e को 8 GB रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन के साथ फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन के साथ वेडिंग पोट्रेट कैमरा मिलेगा।
Vivo V29e के साथ Android 13 आधारित FunTouchOS 13 मिलेगा और 3D कर्व्ड Display होगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz मिलेगा। फोन में 4600mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 80W की चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।