New Vivo Y17s Launched : Vivo की Y-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन (Latest Smartphone) सिंगापुर में लॉन्च हुआ है।
Vivo Y17s को वीवो सिंगापुर की Website पर लिस्ट कर दिया गया है। नए Vivo Smartphone में 50MP रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे दमदार फीचर्स हैं।
Vivo Y17s का डिस्प्ले
Vivo Y17s स्मार्टफोन में 6.56 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रेजॉलूशन (1612 × 720 पिक्सल) है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेनसिटी 269 PPI है।
Vivo के इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में ग्राफिक्स के लिए Mali-G52 MP2 GPU दिया गया है।
Vivo के इस फोन में 6GB रैम दी गई है। स्टोरेज के लिए Vivo Y17s में 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज (Inbuilt Storage) मिलती है। स्टोरेज को Micro SD Card के जरिए 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Vivo Y17s के फीचर्स
Vivo Y17s स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप (Dual Rear Camera Setup) दिया गया है। Handset में रियर पर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद हैं।
डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो वॉटरड्रॉप नॉच (Waterdrop Notch) में मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 15W फास्ट चार्जिंग के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Vivo Y17s में कनेक्टिविटी के लिए 4G, Wi-Fi 2.4 Gigahertz, Bluetooth 5.0, USB Type-C port, GPS, ग्लोनास, FM, OTG जैसे फीचर्स मिलते हैं।
हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और वर्चुअल गायरोस्कोप मोटर (Virtual Gyroscope Motor) मिलते हैं।
Vivo Y17s का वज़न
हैंडसेट का डाइमेंशन (Handset dimensions) 163.74 × 75.43 × 8.09 mm और वज़न 186 ग्राम है। स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है।
फोन में प्लास्टिक रियर पैनल मिलता है और सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर (Fingerprint Sensor) दिया गया है।
गौर करने वाली बात है कि Vivo भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन- Vivo V29 5G और Vivo V29 5G Pro लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इसके साथ ही कंपनी Vivo T2 Pro 5G को भी लॉन्च करने वाली है। Vivo T2 Pro को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Vivo Y17s की कीमत
Vivo Y17s स्मार्टफोन को 6 GB रैम व 128 GB स्टोरेज के साथ 199 SGD (करीब 12,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट को ग्लिटर पर्पल और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन (Glitter Purple and Forest Green color options) में खरीदा जा सकता है।
Vivo का यह स्मार्टफोन आने वाले दिनों में लीडिंग ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर (Leading online and Offline stores) पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट को जल्द भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।