Vodafone-Idea : Vodafone-Idea के ग्राहकों को अभी तक 5G Network नहीं मिला है, जबकि एयरटेल और जियो के यूजर्स (Airtel and Jio Users) Unlimited 5G इस्तेमाल कर रहे हैं, हालांकि कंपनी के पास कई सारे अच्छे 4G प्लान हैं।
अब इसी कड़ी में Vodafone-Idea ने दो Pre Paid Plan लॉन्च किए हैं जिनमें से एक की कीमत 24 रुपये और दूसरे की कीमत 49 रुपये है।
इन दोनों प्लान को कंपनी ने क्रमशः ‘Super Hour’ और ‘Super Day’ डाटा पैक नाम दिए हैं। इन दोनों प्लान को खासतौर पर उनके लिए Design किया गया है जिन्हें बहुत ही कम समय के लिए अधिक Data की जरूरत होती है। आइए जानते हैं Vodafone-Idea के इन दोनों प्लान के बारे में…
अनलिमिटेड 4G डाटा
सबसे पहले Vodafone-Idea के 24 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में एक घंटे के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट (Unlimited Internet) मिलता है यानी पूरे एक घंटे तक आप Unlimited 4G Data का आनंद ले सकते हैं।
इस प्लान में कुल 6GB हाई-स्पीड 4G डाटा
यह एक Vi Super Day प्लान है। इस प्लान के साथ 24 घंटे की वैधता मिलती है। इस प्लान में कुल 6GB हाई-स्पीड 4G डाटा (6GB High-Speed 4G Data) मिलता है।
इन दोनों प्लान में से किसी के भी साथ कॉलिंग और मैसेजिंग (Calling and Messaging) की सुविधा नहीं मिलती है।”