पटना : बिहार (Bihar) में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Prohiobition) है, लेकिन लगातार शराब माफियाओं (Liquor Mafia) के कारण बिहार में शराब की बिक्री और तस्करी खुलेआम हो रही है।
हालांकि सरकार और जिला प्रशासन (District Administration) बार-बार यह दावे करती है कि शराबबंदी सफल है।
रविवार को राजधानी पटना (Patna) के गांधी मैदान से सैकड़ों महिलाओं ने शराबबंदी के समर्थन में चेतावनी मार्च निकाला।
खुलेआम बिक रही है शराब
मार्च के दौरान महिलाओं ने शराब माफियाओं को चेतावनी दी, वहीं शराब तस्करी (Liquor Smuggling) पर अंकुश लगाने के लिए सरकार से भी मांग की।
और शराब माफियाओं पर नकेल कसने की बात कही। चेतावनी मार्च में पहुंची महिलाओं ने कहा Bihar में शराबबंदी है, लेकिन शराब खुलेआम बिक रही है।
अब तो पहले से दुगुना बिक रहा है और दोगुने दाम पर भी बेची जा रही है। चेतावनी मार्च (Warning March) में पहुंची महिलाओं ने कहा कि शराब घर-घर में मिल रहा है, लेकिन जरूरत है इसे रोकने की। हम लोग शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतरे हैं।