वाशिंगटन: अमेरिका की अर्थव्यवस्था में इन्वेंट्री में उछाल के बीच 2021 की चौथी तिमाही में सालाना 6.9 फीसदी की दर से वृद्धि हुई है। ये जानकारी वाणिज्य विभाग की रिपोर्ट से सामने आई है।
विभाग के आर्थिक विश्लेषण ब्यूरो (बीईए) ने गुरुवार को एक रिपोर्ट में कहा, देश में कोरोना महामारी के कारण चौथी तिमाही में कुछ हिस्सों में संचालन में निरंतर प्रतिबंध हुए और मुश्किलें खड़ी हुई।
व्यवसायों में ऋण के रूप में सरकारी सहायता भुगतान, राज्य और स्थानीय सरकारों को अनुदान और परिवारों को सामाजिक लाभ सभी कम हो गए क्योंकि कई संघीय कार्यक्रमों के प्रावधान समाप्त हो गए या कम कर दिए गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि जीडीपी में वृद्धि मुख्य रूप से निजी इन्वेंट्री निवेश, निर्यात, व्यक्तिगत खपत व्यय (पीसीई) और गैर-आवासीय निश्चित निवेश में वृद्धि को दर्शाती है, जो कि संघीय और राज्य में स्थानीय सरकारी खर्च दोनों में कमी के कारण हुई।
सकल घरेलू उत्पाद की गणना में आयात में कमी आई, लेकिन फिर भी इसमें वृद्धि दर्ज की गई।
बीईए के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के कारण मामलों में आई तेजी की वजह से आपूर्ति में लगातार परेशानी के बीच तीसरी तिमाही में जीडीपी में 2.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण 3.4 प्रतिशत की कमी आई था लेकिन 2021 में अर्थव्यवस्था ने बेहतरीन वापसी की थी, जिससे जीडीपी 5.7 प्रतिशत तक बढ़ गई थी।