झारखंड

BSF का गौरवशाली इतिहास पर हम सभी को है गर्व: राज्यपाल

हजारीबाग: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) का गौरवशाली इतिहास (Glorious History) रहा है, इस पर हम सभी को गर्व है।

राधाकृष्णन गुरुवार को हजारीबाग में आयोजित BSF मेरू कैम्प में ”दीक्षांत परेड समारोह में बोल रहे थे।

BSF का गौरवशाली इतिहास पर हम सभी को है गर्व: राज्यपाल- We all are proud of the glorious history of BSF: Governor

देश के लिए किए गए सराहनीय कार्य के लिये BSF को सलाम

उन्होंने कहा कि हमारे बहादुर जवान राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करने के साथ आतंकवाद (Terrorism), तस्करी एवं आपराधिक गतिविधियों आदि पर नियंत्रण के लिए सदैव सचेष्ट रहते हैं।

इसके लिये हमेशा अथक परिश्रम करते हैं। राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण और कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता सभी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल ने 1971 के युद्ध में अपनी दक्षता और साहस का प्रदर्शन करते हुए उल्लेखनीय योगदान दिया है।

देश के लिए किए गए सराहनीय कार्य (Commendable Work) के लिये BSF को सलाम है।

BSF का गौरवशाली इतिहास पर हम सभी को है गर्व: राज्यपाल- We all are proud of the glorious history of BSF: Governor

राष्ट्र की सुरक्षा का अहम दायित्व आप पर

राज्यपाल ने सभी प्रशिक्षु उप-निरीक्षक को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों को मातृभूमि (Homeland) की सुरक्षा और सेवा करने का अहम अवसर प्राप्त हुआ है।

उन्होंने इन उप निरीक्षकों की ओर से प्रदर्शित परेड की सराहना करते हुए कहा कि ये प्रशिक्षण के दौरान आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आपने जिस करियर (Career) का चयन किया है, वह चुनौतीपूर्ण और सम्मानजनक है।

राष्ट्र की सुरक्षा का अहम दायित्व आप पर है। उन्होंने BSF के परिजनों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपका सहयोग प्रंशसनीय है।

BSF का गौरवशाली इतिहास पर हम सभी को है गर्व: राज्यपाल- We all are proud of the glorious history of BSF: Governor

BSF के जवानों द्वारा बैंड डिस्प्ले और योगा का भी प्रदर्शन किया गया

मौके पर BSF के जवानों द्वारा बैंड डिस्प्ले और योगा का भी प्रदर्शन किया गया। राज्यपाल ने सीमा सुरक्षा बल द्वारा लगाये गये शस्त्र प्रर्दशनी का भी अवलोकन किया।

विधायक मनीष जयसवाल, पुलिस उप-महानिरीक्षक हजारीबाग जोन, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग सहित बीएसएफ मेरू कैम्प के अधिकारी और जवान उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker