नई दिल्ली: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लोकसभा (Lok Sabha) की सदस्यता रद्द किए जाने के बाद उनके समर्थन में रविवार को दिल्ली (Delhi) के राजघाट (Rajghat) पर एक दिवसीय ‘संकल्प सत्याग्रह’ (Sankalp Satyagraha) शुरू किया।
कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Vadra), वरिष्ठ नेता KC वेणुगोपाल (KC Venugopal), P चिदंबरम और सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) समेत कई नेता राजघाट पर सत्याग्रह में शामिल हुए।
मेरी मां का अपमान किया जाता: प्रियंका
इस दौरान कांग्रेस महासचिव Priyanka Gandhi ने कहा कि मेरे शहीद पिता का अपमान संसद में किया जाता है। शहीद के बेटे का अपमान किया जाता है उन्हें मीर जाफर कहा जाता है।
मेरी मां का अपमान किया जाता है। आपके मंत्री कहते हैं कि इनके पिता कौन हैं? आपके प्रधानमंत्री गांधी (Prime Minister Gandhi) परिवार के लिए कहते हैं कि ये Nehru उपनाम का इस्तेमाल क्यों नहीं करते? आप पर तो कोई केस नहीं होता, आपकी सदस्यता रद्द नहीं होती।
अडानी में है क्या कि आप इसे देश की सारी संपत्ति दे रहे: प्रियंका
प्रियंका ने कहा कि आप परिवारवादी (Familialist) कहते हैं तो भगवान राम (Lord Ram) कौन थे? क्या वो परिवारवादी थे? क्या पांडव परिवारवादी थे? और हमें क्या शर्म (Shame) आनी चाहिए कि हमारे परिवार के सदस्य इस देश के लिए शहीद हुए?
अहंकारी, तानाशाह (Dictator) जब जवाब नहीं दे पाते तो पूरी सत्ता को लेकर जनता को दबाने की कोशिश करते हैं। आपने कभी सोचा है ये पूरी सरकार एक आदमी को बचाने की इतनी कोशिश क्यों कर रही है?
इस अडानी में है क्या कि आप इसे देश की सारी संपत्ति (All Property) दे रहे हैं। ये Adani है कौन कि इनका नाम सुनते ही आप बौखला जाते हैं?
इस धरती को मेरे परिवार ने अपने खून से सींचा: प्रियंका
Priyanka Gandhi ने कहा कि जो सोचता है कि हमें अपमानित (Humiliated) करके डरा आएंगे, धमका आएंगे और एजेंसियों (Agencies) को लगाकर हम पर छापे मारकर हमारे खिलाफ कुछ भी करेंगे, वह गलत सोचते हो। इस धरती (Earth) को मेरे परिवार ने अपने खून से सींचा है।
हम और मजबूती से लड़ेंगे और लोकतंत्र (Democracy) के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। इस देश के Democracy की नींव कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के महापुरुषों ने डाली है। कांग्रेस (Congress) ने इस देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और आज भी इस देश की आजादी के लिए ही लड़ रही है।
क्या आपको दिखाई नहीं दे रहा कि आप की संपत्तियां लूटी जा रही: प्रियंका
राजघाट पर कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) ने कहा, “क्या आपको दिखाई नहीं दे रहा कि आप की संपत्तियां (Assets) लूटी जा रही हैं और एक आदमी को दी जा रही हैं।
गिने-चुने उद्योगपतियों (Few Industrialists) को सब कुछ दिया जा रहा है, आखिर यह संपत्ति किसकी है क्या यह Rahul Gandhi की है? आप गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) के लिए हजार रुपए दे रहे हैं और यहां आपकी सारी संपत्ति किसी और को सौंपी जा रही है।
यह PSU आपके लिए बनाए गए हैं। एक के बाद इनको बेचे जा रहे हैं। इसी से आपका रोजगार आता है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कौन सा ऐसा जुर्म कर लिया जो आप से 2 सवाल पूछ लिए। आप जवाब नहीं दे पाए और घबरा गए।
शहीद के बेटे को आप देशद्रोही और मीरजाफर कहते: प्रियंका
प्रियंका ने कहा, “मेरे शहीद पिता का अपमान भरी संसद में किया जाता है। शहीद के बेटे को आप देशद्रोही और मीरजाफर कहते हैं, उसकी मां का अपमान करते हैं। आप के मंत्री भरी संसद में मेरी मां का अपमान करते हैं।
आप के एक मंत्री कहते हैं कि Rahul Gandhi को पता नहीं है कि उसके पिता कौन हैं। आपके PM भरी संसद में कहते हैं कि यह परिवार Nehru के नाम का इस्तेमाल क्यों नहीं करता, वह पूरे परिवार का अपमान करते हैं, कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के रिवाज का अपमान करते हैं।
हमारी विचारधारा अलग है लेकिन हमारी नफरत की विचारधारा नहीं: प्रियंका
कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) ने कहा, “एक बेटा बाप के मरने पर परिवार की पगड़ी पहनता है और परंपरा (Legacy) आगे बढ़ाता है। आप उस विश्वास का अपमान (Insult) करते हैं लेकिन आप पर कोई मुकदमा नहीं होता ना आपको कोई सजा होती है।
आपको कोई संसद से बाहर नहीं निकलता। आपको कोई नहीं कहता कि आप सालों तक चुनाव (Election) नहीं लड़ सकते। आप हमारे परिवार का अपमान करते गए।
संसद में मेरे भाई ने मोदी जी (Mr. Modi) को गले लगाया और कहा कि मैं आपसे नफरत नहीं करता हूं। हमारी विचारधारा अलग है लेकिन हमारी नफरत की विचारधारा नहीं है।