Weather Update : 20 नवंबर तक बिगड़ा रहेगा रांची के मौसम का मिजाज, संभलकर रहें

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची में मौसम का बिगड़ा मिजाज 20 नवंबर तक दुरुस्त नहीं होनेवाला है।

इसकी संभावना मौसम विभाग ने जतायी है। बता दें कि रांची में शनिवार से शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा।

रविवार को तीन घंटे तक 31.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी। वहीं, शनिवार को 19 मिमी बारिश हुई थी।

मौसम विभाग के मुताबिक, अभी 15, 16, 18, 19 और 20 नवंबर को भी रांची के मौसम का मिजाज बिगड़ा ही हुआ रहेगा। बादल छाये रहेंगे।

रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। हालांकि, इस बीच 17 नवंबर को मौसम कुछ साफ रहने की संभावना है।

- Advertisement -
sikkim-ad

गौरतलब है कि अचानक शुरू हुए इस बेमौसम बरसात ने लोगों को काफी परेशान कर दिया है।

रोज कमाने-खानेवाले लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बेमौसम बारिश की वजह से हाट-बाजार में भीड़ कम रही। बारिश के कारण विमान सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

Share This Article