गुमला/रांची: Weekend Lockdown Jharkhand कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया गया है।
इधर मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में क्लास 6 से 8 तक की स्कूलों को खोलने पर सहमति दी गयी है।
साथ ही कॉलेज को भी खोलने की हरी झंडी दे दी गयी है। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन हर हाल में करने पर जोर दिया गया है।
कक्षा 6 से ऊपर के स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है। वहीं, कॉलेजों में सभी कक्षा ऑफलाइन चलाने की भी अनुमति मिल गयी है।
हालांकि, कोचिंग को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया गया है। वर्तमान में 18 साल से ऊपर के छात्रों को ही कोचिंग में जाने की अनुमति दी गयी है।
वहीं, अब कक्षा 6 से ऊपर के सभी स्कूल खुल जायेंगे। इससे पहले कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति मिल गयी थी।
अब राज्य में काेरोना पर लगाम लगते और संक्रमितों की संख्या में कमी आने के बाद हेमंत सरकार ने कक्षा 6 से ऊपर के सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दी है। फिलहाल, स्कूलों में कक्षा 5 तक की पढाई रहेगी बंद। पूर्व की भांति ही ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।
वीकेंड बंदी पर कोई नया निर्देश नहीं
सरकार ने रविवार बंदी को लेकर कोई नया निर्देश नहीं दिया है। पूर्व की तरह राशन, होटल व रेस्टूरेंट को ही अनुमति होगी।
कपड़ा व अन्य प्रतिष्ठान को रविवार के दिन खोलने की अनुमति नहीं दी गयी है। होटल, बार व रेस्टूरेंट अब रात 11 बजे तक खुलेंगे, जबकि अन्य प्रतिष्ठान रात 8 बजे तक ही खुलेंगे।
गुमला जिलांतर्गत साप्ताहांत लॉकडाउन के संबंध में विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किया
उपायुक्त गुमला सह जिला दंडाधिकारी शिशिर कुमार सिन्हा ने गुमला जिलांतर्गत साप्ताहांत लॉकडाउन के संबंध में विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किया है।
राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश के अनुसार रविवार के दिन होने वाले साप्ताहांत लॉकडाउन को जारी रखा गया है।
शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा।
इस दौरान गैर अनुमति प्राप्त प्रतिष्ठानों एवं दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं होगी।
उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने आमजनों से कोविड समुचित व्यवहार का अनुपालन करने पर विशेष जोर दिया है।
उन्होंने सार्वजनिक स्थानों में जाते वक्त मास्क का पर्योग अनिवार्य रूप से करने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। अतः कोविड-19 के संभावित तीसरे लहर से बचाव के निमित्त लोगों से अपील है कि वे अपना कोरोना टीकाकरण अवश्य़ लगवाएं।
भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से परहेज करें। हाथ-धोनें की आदतों को अपनाएं, बाहर जाते वक्त मास्क लगाने के साथ-साथ सामाजिक दूरी के नियमों का खास ध्यान रखें।