कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के लिए हो रही मतगणना (Vote Counting) भी हिंसा से अछूती नहीं रही।
भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि उसके काउंटिंग एजेंट (Counting Agent) को कई जगहों पर मतगणना केंद्र के अंदर नहीं घुसने दिया गया। कई जगहों पर भाजपा एजेंट से मारपीट की गई।
भाजपा काउंटिंग एजेंट को भी पीटा गया
भाजपा ने कहा है कि डायमंड हार्बर (Diamond Harbor) के फकीर चंद कॉलेज (Fakir Chand College) के सामने भाजपा के काउंटिंग एजेंट को पीटा गया। पुलिस तमाशबीन बनी रही। Counting Agent का आई कार्ड छीन लिया गया।
डायमंड हार्बर के विष्णुपुर एक नंबर के भाजपा काउंटिंग एजेंट को भी पीटा गया। उसे घुसने नहीं दिया गया। भाजपा समर्थक महिलाओं को पीटा गया। उनके कपड़े फाड़ दिए गए।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया
स्थानीय भाजपा नेता गोपीनाथ सरदार (Gopinath Sardar) ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस समर्थक हमले कर रहे हैं। पुलिस उनकी मदद कर रही है। मतगणना केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में केंद्रीय बलों की सुरक्षा है।
मगर यह लोग इस दायरे से पहले ही पूरा गिरोह बनाकर खड़े हैं। काटोया में भी भाजपा के काउंटिंग एजेंट (Counting Agent) को मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। इसके खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया है।