रांची: Congress MLAs Anoop Singh and Pradeep Yadav (कांग्रेस विधायक अनूप सिंह और प्रदीप यादव) के ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसी Income Tax Department Raids दूसरे दिन शनिवार को भी चल रही है। हालांकि, छापेमारी के दौरान बरामदगी को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
सूत्र बता रहे हैं देर रात तक चली छापेमारी में विधायक Anup Singh के यहां से कोयला कारोबार से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले. वहीं, विधायक प्रदीप यादव के यहां से भी आयकर विभाग ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं।
इसके अलावा कोयला व लौह अयस्क खनन व्यवसायियों (Coal And Iron Ore Miners) के यहां से आयकर विभाग की टीम ने संपत्ति से जुड़े कागजात खंगाले। इसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए।
इसके अलावा कई ठिकानों से कंप्यूटर व हार्ड डिस्क भी जब्त किए। हालांकि विभाग ने अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया है।
38 अधिकारियों की टीम ने की RAID
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के ढोरी स्टाफ क्वार्टर, बेरमो आवास पर इनकम टैक्स अधिकारियों (Income Tax Officers) की छापेमारी देर रात तक चली।
लगभग 38 अधिकारियों की टीम सहित 18 सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की छापेमारी टीम का एक दल बेरमो के कोयला व्यवसायी अजय कुमार सिंह के दोरी स्टाफ क्वार्टर (Staff Quarters) के आवास पर और दूसरी टीम ने जरीडीह बाजार स्थित सरदार लक्की सिंह के आवास पर भी छापेमारी की।
इस छापेमारी को कोयला कारोबार और आय से अधिक संपत्ति से जोड़कर देखा जा रहा है। छापेमारी के समय विधायक बेरमो में नहीं थे।
आवास पर उनकी मां रानी देवी और छोटा भाई युवा कांग्रेस के नेता कुमार गौरव थे। यहां सुबह 7:30 बजे आठ गाड़ी में सवार होकर टीम पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी।
जो देर रात तक चलती रही। वाहन चालकों ने बताया कि सभी गाड़ी किराए की है। इसमें 7 गाड़ी में Ranchi का नंबर तथा एक गाड़ी में जमशेदपुर नंबर की है।
इसमें रोचक बात यह है कि एक कार पर विधानसभा कार पास लगा था, जिसमें भाजपा का चुनाव चिह्न (BJP’s Election Symbol) लगा था। जिसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की साजिश बताया।