WhatsApp Channels feature : Instant ,Messaging App WhatsApp अक्सर कुछ ना कुछ Add New Features करता ही रहता है। हाल ही में व्हाट्सएप (WhatsApp) ने अपने एक नए फीचर को पेश किया है जिसे “Channels” नाम दिया गया है।
इस चैनल फीचर की सहायता से एक बड़े ग्रुप में किसी मैसेज को ब्रॉडकास्ट (Broadcast) किया जा सकेगा। WhatsApp Channels फीचर कॉलेज, संस्था और कंपनियों के लिए एक बड़े काम का फीचर साबित होगा।
महत्वपूर्ण अपडेट पाने का एक सरल तरीका
WhatsApp ने अपने इस चैनल फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कहा कि यह लोगों और संगठनों की ओर से सीधे WhatsApp में महत्वपूर्ण Update पाने का एक सरल, भरोसेमंद और प्राइवेट (Trusted & Private) तरीका है।
हम ‘चैनल’ को ‘अपडेट’ नाम के एक नए टैब में लेकर आ रहे हैं, जहां आपको ‘स्टेटस’ और फॉलो (Status’ and Follow) किए जा रहे चैनल दिखाई देंगे। WhatsApp Channels फीचर को कोलंबिया और सिंगापुर में लॉन्च किया गया है और जल्द ही इसे भारत सहित और देशों में लॉन्च किया जाएगा।
क्या है WhatsApp Channels?
व्हाट्सएप चैनल, (Whatsapp Channel) उसके ब्रॉडकास्ट की ही एक विस्तारित रूप है। चैनल एकतरफा Broadcast वाला एक ऐसा टूल है, जिसके जरिए एडमिन टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेज सकते हैं।
आप अपनी पसंद के अनुसान किसी चैनल को फॉलो कर सकेंगे। इसके लिए एक सर्च Directory भी बनेगी जिसमें आप अपने शौक, स्पोर्ट्स टीमों, स्थानीय अधिकारियों के अपडेट ले सकेंगे।
फोन नंबर पूरी तरह से रहेगा प्राइवेट
उसके Admin या अन्य Followersको आपका फोन नंबर नहीं दिखेगा। आप किस चैनल को फोलो करना चाहते हैं, यह पूरी तरह आप पर निर्भर करेगा और आपकी पसंद प्राइवेट रहेगी।
बता दें कि पूरी दुनिया में व्हाट्सएप के यूजर्स की संख्या (Number of Whatsapp Users) 2 अरब से भी अधिक है। Admin यह भी तय कर सकेंगे कि उनके चैनल को कौन फॉलो कर सकता है और यह भी कि उनके अनुसार लोगों को डायरेक्टरी (Directory) में सर्च करने पर उनका चैनल मिलना चाहिए या नहीं। फिलहाल चैनल Encrypted नहीं हैं लेकिन कंपनी इस पर विचार कर रही है।