टेक्नोलॉजी

WhatsApp ने लॉन्च किया Community Feature, एक साथ जोड़ें 50 ग्रुप

WhatsApp Community Feature : WhatsApp लगातार अपने मैसेजिंग प्लेटफार्म (Messaging Platform) को और बेहतर बनाने के लिए कई कोशिश कर रहा है।

Whatsapp (व्हाट्सएप) लगातार कई नए फीचर्स की टेस्टिंग भी कर रहा है। हाल ही में Meta ने अपने लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (Instant Messaging App) के लिए 3 नए फीचर्स जारी किए हैं।

इसमें एक कम्युनिटी फीचर भी शामिल है। इसका काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। महीनों पहले कंपनी ने फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी थी और अब आखिरकार यह यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

यदि आप सोच रहे हैं कि WhatsApp Community Feature क्या है तो बता दें कि मुख्य रूप से यह ग्रुप्स के लिए है। यह यूजर्स को सब ग्रुप्स, मल्टीपल थ्रेड्स, अनाउंसमेंट चैनल आदि क्रिएट करने की सुविधा देता है।

APP एक कम्युनिटी बनाकर उसमें एक तरह के की ग्रुप्स जैसे स्कूल या ऑफिस के एक से अधिक Groups Add कर सकते हैं। यहां हमने इसे USE करने का पूरा तरीका बताया है। आइये, जानते हैं।

WhatsApp Community Feature

 

फिलहाल केवल कुछ ही देशों तक पहुंचा है यह फीचर

WhatsApp पर कम्युनिटी फीचर को फिलहाल सीमित देशों के लिए Roll Out किया गया है। इस कारण हो सकता है कि अभी यह आपके लिए उपलब्ध न हो।

यूजर 50 ग्रुप्स के साथ कम्युनिटी बना सकता है। इसके साथ ही आप अनाउंसमेंट ग्रुप (Announcement Group) में 5000 तक मेंबर्स जोड़ सकते हैं।

WhatsApp Community Feature

कैसे बनाएंगे WhatsApp Community?

इसके लिए आपके Android Smartphone या iOS डिवाइस में व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए।

ऐप ओपन करने के बाद New Chat के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपके न्यू चैट, ग्रुप और न्यू कम्युनिटी का ऑप्शन मिलेगा।

आपको New Community पर क्लिक करना होगा। फिर Get Started पर क्लिक कर दें।

अब कम्युनिटी नाम, डिस्क्रिप्शन और प्रोफाइल फोटो लगाएं।

फिर Next पर क्लिक करें। यहां आप पहले से बने ग्रुप को भी कम्युनिटी में जोड़ सकते हैं या नए ग्रुप भी बना सकते हैं।

नए ग्रुप बनाने के लिए Create New Group पर क्लिक करें। वहीं, पुराने ग्रुप को ऐड करने के लिए Add Existing Group पर क्लिक कर दें।

ध्यान रखें आप वही Groups Add कर पाएंगे, जिसके एडमिन हैं। ग्रुप सिलेक्ट करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।

फिर क्रिएट पर Click करके कम्युनिटी बना लें।

यह होगी कुछ पाबंदियां

आप WhatsApp Community में 50 ग्रुप तक जोड़ सकते हैं।
आप Announcement Community में अधिकतम 5,000 सदस्य जोड़ सकते हैं।
कम्युनिटी का नाम 24 कैरेक्टर लिख सकते हैं।
आप कैमरा आइकन पर टैप करके कम्युनिटी आइकन (Community Icon) जोड़ सकते हैं। Profile Photo के लिए आप फोटो क्लिक भी कर सकते हैं। या फिर फाइल में से कोई भी फोटो सिलेक्ट कर सकते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker