नई दिल्ली: व्हाट्सएप (Whatsapp) इस्तेमाल करने वाले जरा सावधान हो जाएं। तकनीक के इस दुनिया में तरह-तरह डिजिटल फ्रॉड किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में व्हाट्सएप डळढ स्कैम भी उभरकर सामने आया है। जो यूजर्स को अपना शिकार बना रहा है।
Cloudsek.com के फाउंडर राहुल ससी ने नए OTP फ्रॉड पर दावा किया है कि इसके जरिए व्हाट्सएप अकाउंट्स को हैक किया जा रहा है।
साइबर क्रिमिनल्स बस एक आसान सी ट्रिक से आपके अकाउंट का एक्सेस हैक (Access hack) कर लते हैं। ट्विटर पोस्ट में उन्होंने बताया कि यह स्कैम कैसे काम करता है।
उन्होंने ट्वीट कर बताया कि हैकर्स आपको बातों के जाल में फंसाकर किसी तरह “*67<10 digit number> या 405<10 digit number>” में से कोई एक नंबर डायल करने के लिए मना लेता है।
एक बार आपने इनमें से कोई एक नंबर डायल किया तो आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट से हाथ धो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इन नंबर का प्रयोग रिलायंस जियो (Reliance Jio) व एयरटेल में कॉल फॉरवर्ड की रिक्वेस्ट के लिए होता है। उन्होंने बताया कि हैकर्स आपको झांसे में लेकर अपने नंबर पर कॉल फॉरवर्ड करा लेते हैं।
इसके बाद साइबर ठग (Cyber thugs) आपके व्हाट्सएप नंबर से लॉगिन करके कॉल के जरिए ओटीपी मंगा लेते हैं। इस तरह हैकर्स आपके अकाउंट का एक्ससे हासिल कर आपके खाते को भी खाली कर देते हैं।
नए डिवाइस पर इस तरह व्हाट्सएप करें इस्तेमाल
अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि जब भी आप किसी नए डिवाइस पर अपना व्हाट्सएप अकाउंट (whatsapp account) शुरू करेंगे, तो वह एक OTP मांगता है।
यह OTP आपको रटर या कॉल के जरिए भेजा जाता है। अगर आपके पास भी इस तरह का कोई कॉल आता है, जिसमें आपको कोई लालच देकर नंबर डायल कराया जाए, तो सावधान रहें।