नई दिल्ली: इन दिनों सुर्खियों का विषय बने ‘द केरल स्टोरी’ (‘The Kerala Story‘) पर बैन के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) देश के अन्य हिस्सों से अलग नहीं है, तो फिर वहां क्यों इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाया गया है।
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) और जस्टिस पीएस नरसिम्हा (DY Chandrachud and Justice PS Narasimha) की बेंच ने पूछा कि कि समान जनसंख्या अनुपात वाले राज्यों में यह फिल्म चल रही है तो पश्चिम बंगाल (West Bengal) ने क्यों इसपर प्रतिबंध लगाया है?
इन सख्त टिप्पणियों के साथ ही सर्वोच्च अदालत (Supreme Court) ने पश्चिम बंगाल के साथ तमिलनाडु सरकार को भी नोटिस जारी किया है और गुरुवार को मामले पर अगली सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है।
कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका से लगाया गया बैन
बताते चलें ‘The Kerala Story’ 5 मई को रिलीज हुई थी। इसके बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) ने सरकार ने राज्य में कानून व्यवस्था (Law and Order) की स्थिति बिगड़ने की आशंका जताते हुए मूवी पर बैन लगाने की घोषणा कर दी थी।
दूसरी तरफ, तमिलनाडु के थिएटर मालिकों ने भी Screening रोक रखी है। इसके खिलाफ फिल्म निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दी थी।
निर्माताओं के वकील हरीश साल्वे ने अपील की थी कि हर गुजरते दिन के साथ नुकसान हो रहा है, इसलिए इसकी सुनावाई जल्दी की जाए।
अगर लोगों को फिल्म पसंद नहीं आती है तो वे फिल्म नहीं देखेंगे
पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) से बेंच ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कहा, “यह सिनेमा देश के अन्य हिस्सों के साथ-साथ वैसे राज्यों में भी चल रही है, जिनकी जनसंख्या का Profile बंगाल की तरह है।
फिल्म के कलात्मक मूल्य से कोई लेना-देना नहीं है। अगर लोगों को फिल्म पसंद नहीं आती है तो वे फिल्म नहीं देखेंगे।” इसके जवाब में सिंघवी ने कहा कि खुफिया इनपुट्स थे कि Film की वजह से कानून व्यवस्था की समस्या हो सकती है।
राज्य में फिल्म पर बैन नहीं लगाई गई
बेंच ने तमिलनाडु सरकार (Government of Tamil Nadu) से भी पूछा कि वह बताए कि राज्य के थिएटरों में The Kerala Story की स्क्रीनिंग के लिए क्या सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
तमिलनाडु सरकार की ओर से पेश वकील अमित आनंद तिवारी (Amit Anand Tiwari) ने कहा कि राज्य में फिल्म पर बैन नहीं लगाई गई है।
इसके जवाब में बेंच ने पूछा,” जब सिनेमाघरों (Movie Theaters) पर हमला होता है या कुर्सियों को जलाया जाता है तो राज्य सरकार इसकी जिम्मदेरी से नहीं बच सकती है।
सिनेमाघरों को दी जा रही है धमकी
फिल्म निर्माताओं के वकील हरीश साल्वे (Advocate Harish Salve) ने कहा कि तमिलनाडु में वास्तव में प्रतिबंध है क्योंकि फिल्म दिखाने वाले सिनेमाघरों को धमकी दी जा रही है और इस वजह से उन्होंने स्क्रीनिंग बंद कर दिया है।
इसके बाद बेंच ने कहा, “हम दोनों राज्यों को Notice जारी कर रहे हैं और वे बुधवार तक अपना जवाब दाखिल कर सकते हैं। हम मामले पर गुरुवार को सुनवाई करेंगे।”
ममता बनर्जी ने बताया प्रोपागैंडा फिल्म
द केरल स्टोरी का टीजर (The Kerala Story teaser) आने के बाद से ही फिल्म विवादों में आ गई थी। धर्मांतरण पर बनी इस फिल्म को लेकर Makers का दावा है कि मूवी सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
वहीं ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इसे प्रोपागैंडा फिल्म बताया था। उन्होंने कहा था, इन लोगों ने The Kashmir Files क्यों बनाई? एक सेक्शन को अपमानित करने के लिए…. केरल स्टोरी क्या है?
तमिलनाडु में फिल्म की स्क्रीनिंग रोक रखी
अगर कश्मीर के लोगों की निंदा करने के लिए द कश्मीर फाइल्स बना सकते हैं… अब केरल के बदनाम कर रहे हैं। आगे चलकर बंगाल फाइल्स (Bengal Files) बना देंगे।
पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म की स्क्रीनिंग पर बैन लगा दिया था। वहीं तमिलनाडु में फिल्म की स्क्रीनिंग रोक रखी थी। थिएटर्स मालिकों की दलील (Theaters Owners Plea) थी कि इससे माहौल बिगड़ सकता है।
इसके बाद प्रोड्यूसर विपुल शाह (Producer Vipul Shah) ने सुप्रीम कोर्ट ने इस बैन के खिलाफ याचिका दी थी।
80 करोड़ से अधिक कमा चुकी है फिल्म
The Kerala Story फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। Movie अब तक 80 करोड़ के करीब कमा चुकी है।
Movie का बजट 15 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है, इस लिहाज से यह ब्लॉकबस्टर (Blockbuster) साबित हो चुकी है।
फिल्म में अदा शर्मा, शालिनी उन्नीकृष्णन के रोल में हैं। लोग उनकी Acting को भी काफी पसंद कर रहे हैं।