पटना : BPSC ने शिक्षक परीक्षा के सारे पेपर खत्म हो गए हैं। परीक्षा के रिजल्ट को लेकर BPSC अध्यक्ष अतुल ने ट्वीट कर कहा कि पहले चरण में क्लास 9-10, 11-12 के परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा।
यह परिणाम 20 सितंबर के बाद आने की संभावना है। जबकि दूसरे चरण में क्लास 1 से लेकर 5 तक का परिणाम जारी किया जाएगा।
BPSC के President Atul Kumar के अनुसार सभी क्लास 9-12 के उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए तैयार रहना होगा जो बहुत जल्द शुरू होने वाला है।
1 TRE Results will be declared in phases starting with 11-12, 9-10 & then Primary.
2 All 9-12 candidates should be ready for document verification which is going to start very soon.
— Atul Prasad (@atulpmail) August 27, 2023
Exam Expert राजकिशोर दूबे का कहना है कि
परीक्षा एक्सपर्ट इस परीक्षा में NCERT और SCERT से ज्यादातर प्रश्न पूछे गए। जिन विषयों में आवेदन कम आए हैं, वहां सिर्फ Qualifying Marks (40 %) ही नियुक्ति के लिए पर्याप्त होगा।
उनका यह भी कहना है कि 11वीं-12वीं में General Cutoff 50% तक होगा। 9वीं-10वीं के शिक्षक के लिए जनरल कटऑफ 65 से 70 प्रतिशत तक रह सकती है।
वहीं दूसरी ओर प्रतियोगी परीक्षाओं के Expert M Rahman का कहना है कि कटऑफ 70 से 75 फीसदी तक हो सकता है।