iQOO Z7 5G Vs OnePlus Nord CE 3 Lite 5G : iQOO Z7 5G स्मार्टफोन को भारत (India) में मार्च 2023 में लॉन्च किया गया था। अब बाजार में OnePlus के लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G ने भारत में एंट्री कर ली है।
iQOO Z7 5G की कीमत भारत में 18,999 रुपये जबकि Nord CE 3 Lite 5G की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है। हम आपको बता रहे हैं कि iQOO और OnePlus के ये स्मार्टफोन एक-दूसरे से कितने अलग हैं। जानें दोनों फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (Specifications and Features) में क्या है फर्क…
हैंडसेट में In-Display Fingerprint Scanner मौजूद
डिस्प्ले की बात करें तो IQ Z7 5G स्मार्टफोन में 6.38 इंच AMOLED पैनल दिया गया है जो FullHD+ Resolution Offer करती है।
स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 Htz है और यह 1300 nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। हैंडसेट में In-Display Fingerprint Scanner मौजूद है।
OnePlus के फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर फोन में किनारे पर दिया गया
वहीं OnePlus Nord CE 3 Lite में 6.72 inch LCD FullHD+ Display दी गई है जो 120 htz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। OnePlus के फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर फोन में किनारे पर दिया गया है।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G का वज़न 195 ग्राम
iQOO Z7 5G और OnePlus Nord CE 3 लाइट को बनाने में PolyCarbonate Rear Panel का इस्तेमाल किया गया है। iQOO के फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Schott Xensation UP जबकि Nord CE 3 Lite में Gorilla Glass मिलता है।
Z7 5G में IP54 रेटिंग मिलती है जबकि Nord CE 3 Lite किसी IP रेटिंग के साथ नहीं आता। Z7 की मोटाई 7.8mm और वज़न 173 ग्राम है। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G का डाइमेंशन 165.5 x 76 x 8.3 mm और वज़न 195 ग्राम है।
OnePlus के फोन में 256 GB तक स्टोरेज ऑप्शन दिए गए
IQ के फोन को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफर (Gaming Experience Offer) करने के इरादे से बनाया गया है। इस फोन में Mediatek Dimensity 920 Chipset दिया गया है जिससे बेहतर गेमिंग और मल्टी-टास्किंग एक्सपीरियंस मिलने का दावा है।
वहीं Oneplus Nord CE 3 Lite में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर है। दोनों फोन में 6 व 8 GB RAM विकल्प मिलते हैं। स्टोरेज के IQ के फोन में 128 GB तक जबकि OnePlus के फोन में 256 GB तक स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं।
Nord CE 3 Lite में 5000mAh की बैटरी दी गई
Nord CE 3 Lite में 67W फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है जबकि iQOO Z7 में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी मिलती है।
IQ का फोन ऐंड्रॉयड 13 OS बेस्ड Funtouch OS जबकि वनप्लस का फोन Android 13 बेस्ड OxygenOS के साथ आता है। दोनों डिवाइस में दो साल के लिए Android OS अपग्रेड और तीन साल के लिए Security Updateमिलने का वादा किया गया है।
IQ Z7 5G में 16 Megapixel का फ्रंट कैमरा दिया गया
IQ Z7 5G और OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन में 16 Megapixel का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Z7 में रियर पर 64 Megapixel Samsung GW3 सेंसर के साथ 2 Megapixel Macro Sensor वाला Dual Camera सेटअप है।
वहीं OnePlus Nord CE 3 Lite में 108 Megapixel Samsung HM6 प्राइमरी सेंसर (Primary Sensor) के साथ 2 Megapixel के दो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
कैमरे की बात करें तो Z7 में OIS और 30fps 4K Video Recording सपोर्ट करता है। जबकि Nord CE 3 Lite में ये फीचर्स उपलब्ध नहीं हैं।
दोनों फोन को Amazon से खरीद सकते
iQOO Z7 5G स्मार्टफोन पहले से भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है जबकि OnePlus Nord CE 3 Lite की बिक्री 11 अप्रैल से शुरू होगी। IQ के 8 GB RAM व 128 GB स्टोरेज वेरियंट को 18,999 रुपये जबकि OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
वहीं IQ Z7 के 6 GB RAM व 128 GB स्टोरेज वेरियंट का दाम 18,999 रुपये है। Nord CE 3 लाइट स्मार्टफोन को 8 GB RAM व 256 GB स्टोरेज वेरियंट में 21,999 रुपये में खरीदने का मौका है। दोनों फोन को Amazon से खरीद सकते हैं।