बंद लिफाफे में किसका लिखा है नाम? अतीक के वकील ने किया ये दावा

प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस की मौजूदगी में हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को केंद्रीय कारागार नैनी से प्रतापगढ़ जेल (Pratapgarh Jail) में शिफ्ट कर दिया गया

News Desk
3 Min Read

प्रयागराज: माफिया और पूर्व MP अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके पूर्व MLA भाई अशरफ (Ashraf Ahmed) की हत्या को उनके वकील ने राजनीतिक हत्या (Political Assassination) करार दिया है।

अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा ने दावा किया कि ये राजनीतिक मर्डर (Murder) है, बंद लिफाफे में मरवाने वाले का नाम लिखा है।

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार (15 अप्रैल) को प्रयागराज (Prayagraj) में पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

बंद लिफाफे में किसका लिखा है नाम? अतीक के वकील ने किया ये दावा-  Whose name is written in the sealed envelope? Atiq's lawyer made this claim

बंद लिफाफे में नाम वाली चिट्ठी चीफ जस्टिस तक पहुंचा दी

अतीक अहमद के वकील ने कहा कि जब मैं बरेली जेल में अशरफ से मिला था तब उसने कहा था कि मेरी हत्या कर दी जाएगी और एक बंद लिफाफे में उसका नाम लिख जाऊंगा। बंद लिफाफे में नाम वाली चिट्ठी चीफ जस्टिस (Chief Justice) तक पहुंचा दी जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) से दस दिन पहले संपर्क हुआ था तो उन्होंने कहा था वो सरेंडर करना चाहती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस हिरासत (Police Custody) में हत्या और सुरक्षा में लापरवाही के मामले को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

बंद लिफाफे में किसका लिखा है नाम? अतीक के वकील ने किया ये दावा-  Whose name is written in the sealed envelope? Atiq's lawyer made this claim

‘हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे’

बता दें कि इस हत्याकांड को लेकर अतीक के वकील विजय मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ये राजनीतिक मर्डर (Political Murder) है। इसके साथ ही विजय मिश्रा ने कहा कि बंद लिफाफे में मरावाने वाले का नाम लिखा है।

वहीं उन्होंने कहा कि जब अशरफ बरेली जेल (Bareilly Jail) में बंद था तो उससे में मिला था, इस मुलाकात के दौरान अशरफ ने मुझे बताया था कि मेरी हत्या कर दी जाएगी।

बंद लिफाफे में किसका लिखा है नाम? अतीक के वकील ने किया ये दावा-  Whose name is written in the sealed envelope? Atiq's lawyer made this claim

‘सरेंडर करना चाहती है अतीक की पत्नी शाइस्ता’

इसके साथ ही वकील विजय मिश्रा ने कहा कि अशरफ ने कहा था कि बंद लिफाफे में उसका नाम लिख जाऊंगा और अब बंद लिफाफे नाम वाली चिट्ठी चीफ जस्टिस तक पहुंचा दी जाएगी।

वहीं उन्होंने अतीक की पत्नी शाइस्ता के संपर्क के सवाल पर कहा कि शाइस्ता से दस दिन पहले संपर्क हुआ था तो उन्होंने कहा था वो सरेंडर करना चाहती है।

बंद लिफाफे में किसका लिखा है नाम? अतीक के वकील ने किया ये दावा-  Whose name is written in the sealed envelope? Atiq's lawyer made this claim

तीनों आरोपियों को प्रतापगढ़ जेल में किया गया शिफ्ट

प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस की मौजूदगी में हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को केंद्रीय कारागार नैनी से प्रतापगढ़ जेल (Pratapgarh Jail) में शिफ्ट कर दिया गया है।

तीनों आरोपी लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य को प्रतापगढ़ जेल में दाखिल करा दिया गया है। प्रयागराज (Prayagraj) की नैनी जेल में ही अतीक अहमद का बेटा अली अहमद बंद है और इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर तीनों आरोपियों को प्रतापगढ़ जिला कारागार में शिफ्ट किया गया है।

Share This Article