बोकारो : कुछ दिनों पहले सियालजोरी थाना क्षेत्र के डूमरबाद जंगल (Dumarabad Jungle) से एक महिला की मिली लाश (Dead Body) थी। लाश मिलते ही पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई थी।
और अब पुलिस ने इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जेल (Jail) भेज दिया है।
सियालजोरी थाना प्रभारी रवि शर्मा ने बताया कि पत्नी सुषमा देवी पर पति राउत सोरेन को किसी के साथ अवैध संबंध का शक था।
रवि शर्मा ने बताया कि शनिवार की रात राउत सोरेन (Raut Soren) पत्नी सुषमा देवी को शौच के बहाने जंगल ले गया, जहां उसने पत्नी को पटक कर उसकी छाती पर चढ़ गया और मंगलसूत्र से उसके गर्दन को दबाकर उसकी हत्या कर दी।
सास को हुआ था बेटे पर शक
मृतिका की सास मंजू सोरेन (Manju Soren) ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा पत्नी के साथ शौच के लिए निकला था, जब बेटा घर आया और बहु उसके साथ नही लौटी तो सास ने अपने बेटे पर शक ज़ाहिर किया।
और पूरी घटना पुलिस को बताई। जिसके बाद पुलिस ने पति को हिरासत लेकर उससे गहनता से पूछताछ की। पूछताछ करने पर पति ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि किस तरह से अपनी ही पत्नी का मंगलसूत्र से गला घोट कर हत्या (Murder) कर दी।