दुमका में पत्नी की हत्या कर फंदे से लटकाया, पति गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है

News Update
1 Min Read

दुमका: जिले के रानेश्वर थाना (Raneshwar Police Station) क्षेत्र के नया पाड़ा गांव में एक महिला को फंदे से लटका कर हत्या कर दी गई।

मृतक महिला होपना मोहली है।थाना प्रभारी (Station Incharge) छटन महतो ने बताया कि मृतका होपनी मोहली की मां कोलो मोहली के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज (FIR Lodged) कर मृतका के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दहेज को लेकर हत्या

मृतका मूल रूप से शिकारीपाड़ा के जामकांदर गांव का रहने वाली थी।

मृतका के मां कोलो मोहली का आरोप है कि दहेज को लेकर शिवनाथ ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या (Suicide) का रूप देने के लिए घर में फंदे से लटका दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article