लातेहार: हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुम्बू गांव निवासी पुसन राम (70) को जंगली हाथियों (Wild Elephants) ने मार डाला।
रविवार को पुसन राम का शव (Pusan Ram’s Body) हुम्बू गांव के बगल में स्थित जंगल से बरामद किया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्रामीण पुसन राम शनिवार को अपने घर से डोरी चुनने के लिए जंगल (Forest) की ओर गया था। लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। रात में परिजनों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया।
वृद्ध की मौत हाथी के हमले के कारण ही हुई
लेकिन जंगल में हाथियों (Elephants) के जारी आतंक के कारण रात में वे लोग जंगल में नहीं गए। रविवार की सुबह परिजन तथा अन्य ग्रामीण पुसन राम को ढूंढने के लिए जंगल में गए तो देखा कि उसका शव पड़ा हुआ है।
इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस तथा वन विभाग (Forest Department) के अधिकारियों को दे दी। वन विभाग के अधिकारी और कर्मी घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन करने के बाद इसकी पुष्टि की कि वृद्ध की मौत हाथी के हमले के कारण ही हुई है।
हाथियों का आतंक चरम पर पहुंच गया
उसके बाद बंद विभाग के द्वारा मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा उपलब्ध कराया गया। वहीं मुआवजे की शेष राशि पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) आने तथा अन्य कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दिए जाने की बात कही गई।
इधर ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में जंगली हाथियों का आतंक (Terror of Wild Elephants) चरम पर पहुंच गया है। लगभग 15 की संख्या में जंगली हाथी जंगलों में घूम रहे हैं और लगातार उत्पात भी मचा रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग (Forest Department) से हाथियों को जंगल से भगाने की अपील की है।