लातेहार में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, वृद्ध महिला को कुचला, मौत

0
27
Wild Elephants
#image_title
Advertisement

लातेहार: जिले के बालूमाथ प्रखंड (Balumath Block) की सेरेगड़ा पंचायत (Seregada Panchayat) में जंगली हाथियों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया।

इस दौरान हाथियों (Elephants) ने एक वृद्ध महिला को कुचल कर बेरहमी से मार डाला। वहीं हाथियों ने कई ग्रामीणों (Villagers) के घर भी ध्वस्त कर दिए।

घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। दरअसल, बालूमाथ थाना (Balumath Police Station) क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक काफी अधिक बढ़ा हुआ है।

गांव हाथियों को देखकर गांव में मची अफरा-तफरी

करीब 12 हाथियों ने सेरेगड़ा पंचायत के हाड़ीजाला गांव में मंगलवार की रात खूब उत्पात मचाया। हाथियों को देख कर गांव में अफरा-तफरी मच गई।

भागने के क्रम में ही वृद्ध महिला जसोइया देवी का सामना हाथियों से हो गया। जिसके बाद हाथियों ने जसोइया को कुचल कर मार डाला।

हाथियों ने इस दौरान जयराम उरांव के घर को भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिया और घर में रखा अनाज भी बर्बाद कर दिया।

इस दौरान ग्रामीणों ने वहां से भाग कर हाथियों से अपनी जान बचाई।