नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का कल शुक्रवार की सुबह भयानक Car Accident हुआ था।
इस दुर्घटना में पंत बाल-बाल बचे। पंत कार चलाकर दिल्ली से अपने घर रुड़की की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गुरुकुल नारसन एरिया के पास उनकी कार डिवाइडर (Dividers) से टकराकर हादसे का शिकार हो गई।
इस दुर्घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई है जिसमें नजर आ रहा है कि ऋषभ बहुत ही ज्यादा स्पीड में कार चला रहे थे।
ऋषभ के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनते ही फैंस उनकी जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। चूंकि ऋषभ पंत की कार काफी अधिक स्पीड में थी इसलिए फैंस यह जानना चाहते हैं कि क्या अब ऋषभ पंत पर ओवर स्पीडिंग का केस (Over Speeding Case) बनेगा? साथ और भी कई सारे सवाल फैंस के मन में उठ रहे हैं। DGP अशोक कुमार के साथ हुई खास बातचीत में मिले कई सवालों का जवाब आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
ओवर स्पीडिंग का केस बनेगा?
इस सवाल का जवाब खुद DGP अशोक कुमार ने दिए हैं। ओवर स्पीडिंग के मामले में DGP ने कहा कि मेरे ऑफिसर्स ने मुझे ऐसा कुछ बताया नहीं है। ये सिम्पल स्लीपिंग का मामला है। ड्राइव करते समय उनको झपकी आ गई थी, जिसके कारण ये हादसा हुआ।
फिलहाल कोई सीरियस इंजरी सामने नहीं आई
कई खबरें सामने आ रही थी जिसमें यह बताया जा रहा था कि ऋषभ पंत की हालत गंभीर है और उन्हें एअरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया जाएगा। इस बात पर डीजीपी ने बताया कि ऋषभ पंत की हालत अभी स्थिर है।
कोई गंभीर या घबराने वाली बात नहीं है। एयरलिफ्ट को लेकर भी डीजीपी ने बताया कि फिलहाल, ऐसी कोई बात लग नहीं रही है। सीरियस कंडीशन में ही एयरलिफ्ट (Airlift) किया जा सकता है। साथ ही बताया कि फिलहाल डॉक्टर स्कोर कोई भी सीरियस इंजरी नहीं मिली है।
झपकी आने से हादसा हुआ
बता दें कि ऋषभ पंत को चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ अगली सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था। इसके बाद वह अपनी कार से रुड़की जा रही थे। इसी दौरान यह कार Accident रुड़की के पास गुरुकुल नारसन एरिया में हुआ।
पंत कार में अकेले थे और खुद ही गाड़ी चला रहे थे। हादसे के बाद पंत ने बताया था कि ड्राइविंग के दौरान उन्हें नींद की झपकी आई और कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। पंत ने बताया कि वह Window Screen तोड़कर बाहर आए। इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी।