गढ़वा: भवनाथपुर थाना (Bhavnathpur Police Station) क्षेत्र के कैलान गांव में 26 वर्षीय महिला और उसके दूधमुंहे बच्चे की मौत पर मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर जहर (Poison) देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मृतकों में कैलान निवासी उदेश यादव की पत्नी बासमती देवी और उसका 2 साल का बेटा शुभम कुमार शामिल है।
महिला और बच्चे की मौत पर मृतका के पिता ने दहेज (Dowry) के लिए दोनों को मार डालने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
25 हजार रुपए के लिए ले ली जान
मृतका के पिता लक्ष्मी यादव ने बताया कि 4 साल पहले बेटी की शादी कैलान गांव में उद्देश यादव के साथ की थी।
जिसमें लगभग लाख रुपए के सामान और 50 हजार नगद राशि दी थी।
उन्होंने बताया कि 25 हजार रुपए और देना था, लेकिन कर्ज में रहने के कारण रुपए नहीं दे सका।
शादी के बाद दहेज के 25 हजार रुपए मायके से लाने के लिए बेटी को ससुराल वाले गाली-गलौज करने के साथ मारपीट भी करते थे।
घटना से एक सप्ताह पहले से उसकी बेटी को उदेश यादव, विदेश यादव, गुड्डू यादव, घुरपति कुंवर व देवदत्त यादव प्रताड़ित कर रहे थे।