हजारीबाग: कोर्रा थाना क्षेत्र के विनोबा नगर में एक महिला ने सोमवार को आत्महत्या (Suicide) कर ली। बताया जाता है कि महिला कई दिनों से मानसिक (Mentally) रुप से परेशान थी।
घटना की सूचना मिलते कोर्रा पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण (Autopsy) के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। मृत महिला की पहचान नेहा कुमारी के रुप में की गई है।
इधर महिला कुछ दिनो से अपने मायके में ही रह रही थी। घटना की सूचना महिला के ससुराल वालों को दे दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही ससुराल वाले भी Medical college पहुंच गए हैं।

                                    
