गिरिडीह में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, दो घायल

0
19
Advertisement

गिरिडीह: डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खुद्दीसार में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौके पर मौत (DEATH) हो गई, जबकि उसकी बहु और नाती गंभीर रूप से झुलस गये।

दोनों को गिरिडीह के एक निजी नर्सिंग होम (Nursing home) में भर्ती कराया गया।

मुरकुंडो निवासी लखन यादव की पत्नी जानकी देवी (45) पुतोहू सुलेखा और नाती अंकुश यादव के साथ काम कर रही थी।

इस दौरान वज्रपात होने से जानकी देवी की मौके पर मौत हो गई और सुलेखा देवी और उसका पुत्र अंकुश यादव झुलस गए।