जमशेदपुर : रविवार की सुबह जमशेदपुर (Jamshedpur) के उलीडीह थाना (Ulidih Police Station) क्षेत्र के संकोसाई रोड नंबर 1 स्थित केंदूकोचा में एक महिला की डेड बॉडी मिली है।
डेड बॉडी (Dead Body) को देखते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उलीडीह पुलिस को दी।
मामले की जांच की जा रही
पुलिस मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
मृतका की पहचान 32 साल की तलाकशुदा नागी लकड़ा के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि युवती की हत्या कर शव को उक्त स्थान पर फेंका गया है। मामले की जांच की जा रही है।