Post Office Scheme : महिला सम्मान बचत योजना 2023 (Mahila Samman Saving Scheme 2023) के तहत महिलाएं देश के डाकघरों में करोड़ों रुपये निवेश कर चुकी हैं।
खासतौर पर UP, बिहार, MP, हरियाणा सहित देश के तमाम राज्यों के ग्रामीण और शहरी डाकघरों (Post Offices) में महिलाएं इस योजना में खूब पैसा लगा रही हैं।
बता दें कि इस योजना के तहत बैंक के साथ-साथ डाकघरों की FD पर भी 7.50 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा।
इस योजना की शुरुआत बीते 1 अप्रैल से पूरे देश में हो चुकी है।
इस स्कीश की घोषणा वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अपने बजट भाषण में की थी।
मोदी सरकार की यह एक डिपॉजिट स्कीम (Deposit Scheme) है, जिसमें निवेश करने पर ज्यादा ब्याज मिलेगा।
यह योजना सिर्फ महिलाओं के लिए है।
निवेश की रफ्तार में आई तेजी
बीते डेढ़ महीने में ही इस योजना में निवेश की रफ्तार में तेजी आई है। यह योजना तब चर्चा में आई थी, जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने संसद मार्ग स्थित Post Office में लाइन में लगकर अपना अकाउंट इस योजना के लिए खुलवाया।
इसके बाद से ही इस योजना की चर्चा ज्यादा होने लगी। Smriti Irani ने ट्वीट (Tweet) करके भी युवा लड़कियों को इस Scheme का फायदा उठाने के लिए कहा था।
अगर Delhi-NCR की बात करें तो सिर्फ गाजियाबाद (Ghaziabad) में ही तकरीबन एक हजार महिलाओं ने 60 लाख के करीब निवेश कर दिया है।
इस योजना के अंतगर्त एक नाम से अधिकतम 2 लाख रुपये तक राशि जमा कर सकते हैं।
इस योजना में निवेश की राशि पर 7.50 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest) मिलेगा।
बीच में यदि सरकार ब्याज दर बदलती है तो पहले से खुले खाते पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा।
महिलाओं को निवेश से मिलेगा ये लाभ
इस योजना में आप छह माह से पहले खाते से पैसा नहीं निकाल सकते हैं।
यदि किसी कारण खाते को छह माह के बंद करने की नौबत आ जाए तो जितनी भी धनराशि जमा है उस पर 5.50 प्रतिशत की ब्याज के साथ पूरी धनराशि डाकघर वापस करेगी।
इस योजना में खाता खोलने के एक साल बाद खाते में जमा राशि में से 40 प्रतिशत तक राशि आप निकाल भी सकते हैं।
2 साल के बाद निवेशक को महिला को जमा राशि का ब्याज सहित भुगतान का प्रावधान है।
कोई नाबालिग लड़की (Minor Girl) की ओर से अभिभावक (Guardian) के रुप में व्यक्तिगत खाता भी खोला जा सकता है।
इस योजना में न्यूनतम जमा राशि (Minimum Deposit Amount) 1000 रुपया है।
खाता खुलवाने में क्या चाहिए डॉक्यूमेंट
इस योजना में खाता खुलवाने के लिए खाताधारक को आधार कार्ड (Aadhar Card) और पेन कार्ड (PAN Card) की फोटो कॉपी के साथ पासपोर्ट साइज (Passport Size) की फोटो की जरूरत होती है।
इस योजना को मोदी सरकार (Modi Government) ने फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) की तरह शुरू किया है।
कोई भी महिला इस स्कीम का लाभ उठाना चाहती हैं तो वह 31 मार्च 2025 तक इस योजना में निवेश कर सकती हैं।
इसके लिए खाता बैंक या डाकघरों में भी खुलवा सकती हैं। इस स्कीम की मैच्योरिटी (Maturity) अप्रैल 2025 में होगी।