राज्य में चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार, RIMS और सदर का OPD रहा ठप

neha@newsaroma.com

रांची: राज्य में चिकित्सकों (Doctors) पर हो रहे हमले को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और झारखंड स्वास्थ्य सेवा संघ (झासा) के संयुक्त आह्वान पर राज्य भर के चिकित्सक 24 घंटे के कार्य बहिष्कार (Disfellowship) पर है।

डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार पर जाने से चिकित्सा व्यवस्था (Medical System) चरमरा गयी है। मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इलाज के लिए मरीज परेशान है।

राज्य में चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार, RIMS और सदर का OPD रहा ठप Work boycott of doctors in the state, OPD of RIMS and Sadar remained stalled

RIMS में इमरजेंसी सहित अन्य सेवाएं पूरी तरह से चालू

डाक्टरों के कार्य बहिष्कार से राजधानी रांची के RIMS और सदर अस्पताल (Sadar Hospital) का OPD पूरी तरह से ठप रहा। रिम्स के OPD में लगभग हर रोज दो हजार के आसपास मरीज (Patient) पहुंचते हैं लेकिन बुधवार को OPD में किसी का इलाज नहीं हुआ।

कई मरीज RIMS पहुंचे और मायूस होकर वापस लौट गये। टिकट कांउटर पर भी OPD का पर्चा नहीं कटा। हालांकि, RIMS में इमरजेंसी (Emergency) सहित अन्य सेवाएं पूरी तरह से चालू थी।

राज्य में चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार, RIMS और सदर का OPD रहा ठप Work boycott of doctors in the state, OPD of RIMS and Sadar remained stalled

टिकट काउंटर पर भी OPD का पर्चा नहीं काटा जा रहा

RIMS के PRO डॉ राजीव रंजन ने बताया कि रिम्स का OPD बंद था। हालांकि, अन्य सभी सेवाएं चालू थी। किसी भी मरीज को कोई परेशानी ना हो इसे लेकर इमरजेंसी पूरी तरह से एक्टिव थी।

रांची के मेन रोड स्थित सदर अस्पताल का OPD भी बुधवार को पूरी तरह से बंद रहा। सदर अस्पताल में दूर दराज से हर रोज लगभग 500 मरीज वहां पहुंचते हैं लेकिन डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार की वजह से कई मरीज को वापस लौटना पड़ा। टिकट काउंटर (Ticket Counter) पर भी OPD का पर्चा नहीं काटा जा रहा था।

राज्य में चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार, RIMS और सदर का OPD रहा ठप

OPD आज पूरी तरह से बंद रहा

काउंटर के अंदर मौजूद दीपक ने बताया कि सुबह से एक भी OPD का पर्चा नहीं काटा गया है। OPD पूरी तरह से बंद है जबकि इमरजेंसी सहित अन्य सेवाएं पूरी तरह से चालू है।

मौके पर सर्जरी विभाग के डॉ अजीत कुमार ने बताया कि राज्य में डाक्टरों के साथ लगातार हो रहे मारपीट के विरोध में मजबूरन OPD को ठप किया गया है।

यह स्थिति नहीं होनी चाहिए। सदर अस्पताल की HM ने बताया कि OPD आज पूरी तरह से बंद रहा। अन्य सेवाएं पूरी तरह से चालू थी।

राज्य में चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार, RIMS और सदर का OPD रहा ठप