रांची CCL में कार्यशाला शुरू, 100 प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

News Aroma Media
1 Min Read

रांची:  CCL मुख्यालय दरभंगा हाउस के कन्वेंशन सेंटर में शुक्रवार को  MDO  अनुबंधों के अवसर, चुनौतियां और आगे बढ़ने का रास्ता विषय पर कार्यशाला शुरू हुई। CCL और CMPDI के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन कोल इंडिया लिमिटेड के (Coal India Limated) अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने वर्चुअल रूप से किया। दो दिवसीय कार्यशाला में 100 प्रतिनिधि अनुभवों को साझा करेंगे।

नवीनतम जानकारियों का ला

Coal India  के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने कार्यशाला के आयोजन के लिए सीसीएल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में भाग ले रहे विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों को नयी तकनीक और नवीनतम जानकारियों का (New Information) लाभ होगा। निदेशक (तकनीकी), सीआईएल बी वीरा रेड्डी ने कहा कि यह कार्यशाला विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों को एक साथ आने और मंथन करने का मंच प्रदान करती है।

लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

CCL  के CMD पीएम प्रसाद ने प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि निश्चय ही इस कार्यशाला से सभी लाभान्वित होंगे। कंपनी का उद्देश्य देश की उर्जा आवश्यकता को पूरा करना है। यह आयोजन निश्चित रूप से इसके कार्य में सहायक होगा।

कार्यशाला के संचालन में महाप्रबंधक ( CMC) आरआर श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Share This Article