बिजनेस

World Bank ने भारत के आर्थिक वृद्धि दर अनुमान को घटाकर 6.5 फीसदी किया

नई दिल्ली: विश्व बैंक (World Bank) ने बिगड़ते अंतरराष्ट्रीय हालात का हवाला देकर भारत (India) के आर्थिक वृद्धि दर (Economic Growth Rate) के अनुमान घटाकर 6.5 फीसदी कर दिया है।

इससे पहले विश्व बैंक (World Bank) ने भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 7.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया था।

World Bank

विश्व बैंक (World Bank) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) वित्त वर्ष 2022-23 में 6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी, जो जून, 2022 के अनुमान से एक फीसदी कम है।

2022-23 के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 7.0 फीसदी कर दिया

इससे पहले विश्व बैंक (World Bank) ने भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 7.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया था।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक (World Bank) की सालाना बैठक से पहले जारी रिपोर्ट में बैंक ने कहा कि भारत में दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में पुनरुद्धार तुलनात्मक रूप से मजबूत है।

World Bank

 

गौरतलब है कि इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने भी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आर्थिक वृद्धि दर (Economic Growth Rate) के अनुमान को घटाकर 7.0 फीसदी कर दिया है, जबकि कई अन्य रेटिंग्स एजेंसियों (Ratings Agencies) ने भी मौजूदा हालाता में भारत के विकास दर (Growth Rate) के अनुमान में कटौती की है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker