World Blood Donor Day : CIP में लगा रक्तदान शिविर, निदेशक ने संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किया रक्तदान

News Aroma Media
1 Min Read

रांची:  विश्व रक्तदाता दिवस पर मंगलवार को केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान (CIP) में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकेट्री (Central Institute of Psychiatry) ने ब्लड सेंटर सदर अस्पताल, रांची के सहयोग से संस्थान परिसर में रक्तदान अभियान चलाया।

CIP के निदेशक बासुदेब दास ने रक्तदान से जुड़ी कई भ्रांतियों एवं मिथकों को दूर किया। निदेशक ने संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रक्तदान किया।

इस आयोजन में सभी आयु समूहों, पदनामों और विभागों के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

टीम ने 12 यूनिट रक्त एकत्रित किया

इमरान अंसारी के नेतृत्व में सदर अस्पताल (Sadar Hospital) की टीम द्वारा स्वयंसेवकों का उचित तरीके से स्क्रीनिंग, ब्लड ग्रुपिंग और रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान के बाद रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एव जलपान कराया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस अभियान का संचालन डॉ सुनील कुमार सूर्यवंशी (एसोसिएट प्रोफेसर), डॉ चंद्रशेखर महतो (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) और सुनील राम (वार्ड अटेंडेंट) ने किया। इस दौरान टीम ने 12 यूनिट रक्त एकत्रित किया।

Share This Article