नई दिल्ली: दुनिया में मंदी (Recession) का खतरा मंडराने के बीच विश्व व्यापार संगठन (WTO) ने वर्ष 2023 के लिए वैश्विक व्यापार (Global Trade) के पूर्वानुमान (Forecast) को घटाकर एक फीसदी कर दिया है।
इससे पहले WTO ने 3.4 फीसदी वृ्द्धि रहने का अनुमान जताया था। हालांकि, WTO ने वर्ष 2022 में वैश्विक व्यापार (Global Business) में 3.5 फीसदी वृद्धि का अनुमान जताया है।
WTO के गुरुवार को जारी एक बयान के मुताबिक वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण विश्व व्यापार (Global Business) में होने वाली वृद्धि 2023 में घटकर एक फीसदी तक रह सकती है।
विश्व व्यापार संगठन का ये पूर्वानुमान भारत के लिए अच्छा संकेत नहीं
हालांकि, 2022 के वैश्विक व्यापार में 3.5 फीसदी वृद्धि का अनुमान है, जबकि इससे पहले अप्रैल में WTO ने समान अवधि के लिए 3 फीसदी वृद्धि का अनुमान जताया था।
WTO के मुताबिक विश्व व्यापार की गति 2022 की दूसरी छमाही में धीमी पड़ने और 2023 में सुस्त रहने का अनुमान है।
विश्व व्यापार संगठन (WTO) का ये पूर्वानुमान भारत के लिए अच्छा संकेत नहीं हैं। भारत ने अपने निर्यात (Export) में आई गिरावट को बढ़ावा देने के लिए महत्वाकांक्षी योजना बनाई है।
इसी हफ्ते जारी वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Commerce) के प्राथमिक आंकड़ों (Primary Data) के मुताबिक देश का निर्यात (Export) सितंबर महीने में 3.52 फीसदी घटकर 32.62 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले साल सितंबर महीने में यह 33.81 अरब डॉलर था।