चीन में कोरोना के बेकाबू हालात पर शी जिनपिंग ने कही ये बड़ी बात

News Desk
3 Min Read

बीजिंग: चीन (China) में कोरोना (Corona) से बिगड़ते हालात के बीच पहली बार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) ने स्वास्थ्य अधिकारियों (Health Authorities) से संक्रमण में अचानक वृद्धि से निपटने के लिए लक्षित कदम उठाने का आग्रह किया और कहा कि चीन को COVID की नई स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

चीन में कोरोना के बेकाबू हालात पर शी जिनपिंग ने कही ये बड़ी बात- Xi Jinping said this big thing on the uncontrollable situation of Corona in China

शी जिनपिंग ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (China President Xi Jinping) ने कहा कि देश के हितों को प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य कर्मी (Health Worker) लक्षित अभियान चलाएं।

रिपोर्ट (Report) के मुताबिक राष्ट्रपति ने लोगों से स्वास्थ्य ज्ञान और कौशल हासिल करने के लिए मार्गदर्शन देने, व्यक्तिगत स्वच्छता (Personal Hygiene) बनाए रखने और पूरे समाज के लिए महामारी के खिलाफ बचाव व सुरक्षा के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की है।

चीन में कोरोना के बेकाबू हालात पर शी जिनपिंग ने कही ये बड़ी बात- Xi Jinping said this big thing on the uncontrollable situation of Corona in China

- Advertisement -
sikkim-ad

दरअसल, चीन (China) में नए वैरिएंट BF-7 की तबाही जारी है। यह पहली बार है जब चीनी राष्ट्रपति (Chinese President) ने देश में COVID की गंभीर स्थिति पर टिप्पणी की है।

उनकी सरकार ने इस महीने की शुरुआत में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद कड़े शून्य-COVID नीति में बदलाव किया था। जिसके बाद देश में कोरोना के नए वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़े हैं।

चीन में कोरोना के बेकाबू हालात पर शी जिनपिंग ने कही ये बड़ी बात- Xi Jinping said this big thing on the uncontrollable situation of Corona in China

देश में लगभग 24.80 करोड़ आबादी कोरोना संक्रमित

आपको बता दें कि चीन में कोरोना (Corona) से हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। कई शहरों में श्मशान घाटों में भीड़ लगी पड़ी है, जबकि अस्पतालों में ICU वार्ड में मरीजों के लिए जगह कम पड़ गई है।

इस बीच चीनी सरकार (Chineese Government) ने बताया है कि पूरे देश में COVID-19 के चलते कुल सात लोगों की मौत हुई है। चीनी सरकार देश में सबकुछ सामान्य होने का दावा कर रही है।

चीन (China) के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (National Health Commission) से लीक हुए एक दस्तावेज में कहा गया है कि 1 से 20 दिसंबर तक देश में लगभग 24.80 करोड़ आबादी कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का शिकार हुई है।

यह आंकड़ा देश की कुल आबादी का लगभग 17.56 प्रतिशत है।

 

इस बीच कोरोना से लड़ने के लिए चीन ने वैक्सीन (Vaccine) लगाने की रफ्तार बढ़ा दी है। चीन में कोरोना के खिलाफ अब 13 तरह की वैक्सीन स्वीकृत है। चीन में अब 90 प्रतिशत से अधिक आबादी पूरी तरह से वैक्सीन प्राप्त कर चुकी है।

Share This Article