RANCHI : झारखंड में मानसून फिर सक्रिय हुआ है। बदले मौसम के मिजाज को देखते हुए 8 सितंबर तक मौसम विभाग ने अलर्ट येलो अलर्ट जारी किया है। आज और सात सितंबर को राज्य के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।
ऐसे में मौसम विभाग ने सभी को अलर्ट रहने का निर्देश जारी है। वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने पहले भी चेतावनी जारी करते हुए दिशा निर्देश दिए हैं कि बारिश और वज्रपात के समय कैसे खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है।
8 सितंबर को मौसम विभाग ने राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में बारिश के साथ-साथ वज्रपात की संभावना जाहिर की है। राज्य के कई हिस्सों में गर्जन की भी संभावना है। 9 सितंबर से लेकर 11 सितंबर तक मौसम विभाग ने अभी चेतावनी जारी नहीं की है।