झारखंड

JAP-10 में योग और आर्ट ऑफ लिविंग का प्रशिक्षण

रांची: झारखंड सशस्त्र पुलिस बल (JAP-10) होटवार में योग और आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम (Yoga and Art of Living Program) का रविवार को आयोजन किया गया। इसमें मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका में आर्ट ऑफ लिविंग के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक तारिक खान और रविन्द्र वर्मा रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ADG अभियान संजय आनंद (ADG Campaign Sanjay Anand) लाठकर, डॉ अनल सिन्हा, सीएम चुग, डॉ राजीव, रुपाली मणि सहित अन्य ने भाग लिया।

ADG अभियान ने पौधरोपण भी किया

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से करीब 300 PTC प्रशिक्षु और JAP-10  के पदाधिकारी एवं कर्मी लाभान्वित हुए। इस दौरान ADG अभियान ने पौधरोपण (Plantation) भी किया।

कार्यक्रम में जैप 10 के समादेष्टा धनन्जय कुमार सिंह, डीएसपी सुमन गिनी नाग, DSP तारामणि बाखला, DSP हेलेन सोय सहित अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों (Officials and Personnel) ने की प्रमुख भूमिका रही।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker