OTT Release Pathaan Movie : शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर साल 2023 की पहली मेगा ब्लॉक बस्टर फिल्म (Mega Block Buster Movie) ‘Pathan’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 7 हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर राज कर रही है।
स्पाई-थ्रिलर (Spy-Thriller) फिल्म की टिकट खिड़की पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है। वहीं इस फिल्म के OTT पर रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुड न्यूज है।
दरअसल ‘पठान’ 22 मार्च 2023 को डिजिटल प्लेटफॉर्म (Digital Platform) पर रिलीज (Release) हो रही है।
पठान अब हिंदी, तमिल, तेलुगु में
Shahrukh Khan की कमबैक (Comeback ) ब्लॉकबस्टर फिल्म (Blockbuster Movie) 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
फिल्म का प्रीमियर (Premiere) 22 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (OTT Platform Prime Video) पर होगा।
इसे लेकर प्राइम वीडियो (Prime Video) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर भी फिल्म का पोस्टर शेयर कर जानकारी दी है।
इसमें लिखा गया है, हमें मौसम में उथल-पुथल का आभास होता है, आखिर पठान आ रहे हैं! पठान प्राइम वीडियो पर, 22 मार्च हिंदी, तमिल और तेलुगु में।”
घरेलू के साथ ग्लोबली ऑडियंस का भी क्रेज
बता दें कि ‘पठान’ को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित (Directed) किया है और इसे Yash Raj Films ने प्रोड्यूस (Produce) किया है।
‘पठान’ का क्रेज घरेलू ऑडियंस ही नहीं ग्लोबली भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
इस फिल्म ने घरेलू और ओवरसीज दोनों फ्रंट पर ऐतिहासिक (Historical ) बॉक्स ऑफिस (Box Office) नंबर बनाए हैं।
वहीं बता दें कि हाल ही में गलता प्लस को दिए इंटरव्यू में ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म के एक सीन के बारे में बात की थी जिसे थिएटर में रिलीज़ फिल्म में नहीं दिखाया गया था लेकिन फैंस को ये OTT वर्जन में देखने को मिल सकता है।
यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा
‘पठान’ यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स (Spy Universe) का हिस्सा है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो शाहरुख खान के अलावा ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने भी अहम रोल प्ले किया है।
‘पठान’ में सलमान खान का भी कैमियो (Cameo) है।