युवा आयुर्वेद जगत में भी बना सकते हैं अपना Career, जानें बेस्ट Options

Central Desk
3 Min Read

Career IN Ayurveda: एक बार फिर से आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट की तरफ लोगों का झुकाव बढ़ा है। जिससे इस Field में जॉब की संभावन भी बढ़ने लगी है।

आयुर्वेद को भी अब एक सीरियस करियर ऑप्शन के रूप में देखा जा सकता हैं। इस Career Options में आकर्षक कमाई के साथ-साथ समाज सेवा करने का भी अवसर मिलता है। आज हम आयुर्वेद Career Options की बात करेंगे जो में बेस्‍ट माने जाते हैं।

आयुर्वेदिक डॉक्टर

Young people can also make their career in the world of Ayurveda, know the best options

समाज की सेवा करने के लिए आयुर्वेदिक डॉक्टर बनना एक बेहतर ऑप्‍शन माना गया है। आयुर्वेद की मांग बढ़ने के साथ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की डिमांड भी बढ़ रही है। आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने के लिए बीएएमएस डिग्री हासिल करना जरूरी है। डिग्री मिलने के बाद भारत या दुनिया भर में कहीं पर भी आयुर्वेद की प्रैक्टिस की जा सकती है। डॉक्‍टर के तौर पर आप अपना प्राइवेट आयुर्वेदिक मेडिकल क्लिनिक शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा रिसर्च सेंटर्स डिसपेंसरी, सरकारी और निजी अस्पतालों, आयुर्वेदिक फार्मास्यूटिकल्स जैसी जगहों पर कार्य किया जा सकता है।

एंटरप्रेन्योर

Young people can also make their career in the world of Ayurveda, know the best options

- Advertisement -
sikkim-ad

आयुर्वेदिक इंडस्ट्री लगातार बढ़ रही है और इसके पास पहले से ही अपने लिए एक बड़ा कंज्यूमर बेस तैयार है। उद्योग के इस उछाल के साथ, बाजार में नए प्रवेशकों की जरूरत बनी हुई है। इस इंडस्ट्री में आप आयुर्वेदिक दवा निर्माताओं के फ्रेंचाइजी मालिक बनकर या फिर मैन्‍युफेक्‍चरिंग कर खुद का प्रॉडक्ट लॉन्च कर सकते हैं।

हेल्थ और वेलनेस प्रोफेशनल

Young people can also make their career in the world of Ayurveda, know the best options

आयुर्वेदिक में आज जिन प्रोफेशनल की सबसे ज्यादा डिमांड है, वह है आयुर्वेदिक हेल्थ और वेलनेस। ये प्रोफेशनली ट्रेंड होते हैं और लोगों को आयुर्वेद गाइडलाइन्स के अनुसार स्पेसिफिक डाइट और लाइफस्टाइल के बारे में जानकारी देते हैं और हेल्दी जीवन जीने में मदद करते हैं।

हीलिंग थेरेपिस्ट

Young people can also make their career in the world of Ayurveda, know the best options

आयुर्वेद सिर्फ दवाओं के बारे में नहीं है, बल्कि यह एक ओवरऑल हेल्दी लाइफस्टाइल के बारे में ज्यादा है। इसमें आप एक योग टीचर, मसाज थैरेपिस्ट, फिजिकल थैरेपिस्ट, एक्यूपंक्चर थैरेपिस्ट, या हर्बलिस्ट भी बन सकते हैं। आज के समय में आयुर्वेद की पॉपुलैरिटी देश के साथ-साथ यूके और यूएसए में भी योग टीचर्स और आयुर्वेदिक थैरेपिस्ट की मांग बढ़ गई है। इसलिए इस ऑप्शन को अपनाना न केवल करियर के लिहाज से शानदार है बल्कि कमाई का भी अच्छा जरिया है।

Share This Article