हजारीबाग: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम (Your Plan, Your Government) बरही के सभी बीसों पंचायतों में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
अंतिम दिन शनिवार को सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल रानीचुंवा पंचायत (Ranichunwa Panchayat) में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम किया गया।
जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक उमाशंकर अकेला ने उपस्थित जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव, प्रमुख मनोज रजक, विस विधायक प्रतिनिधि छठु गोप, बीडीओ क्रिस्टीना रिचा इंदवार, CO अरविंद देवाशीष टोप्पो, विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू, अब्दुल मनान वारसी, मुखिया मूर्ति देवी, उपमुखिया किरण देवी, पंसस पारो देवी, वार्ड सदस्य सरिता देवी आदि के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र टूडू, संतोष यादव, मनोज पासवान, अर्जुन यादव, मुबारक हुसैन, सदीक अंसारी आदि समाजसेवी उपस्थित थे।
JSPLS के दीदियों के द्वारा मुख्य अतिथि को फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं शिविर कार्यक्रम (Camp Program) में 641 मामले आए। जिसमें 196 का निष्पादन किया गया।
फूलो झानों आशीर्वाद योजना के तहत वीणा सोरेन को 50 हजार का चेक मिला
वहीं 03 आवेदन को रद्द किया गया और 4,42 आवेदन के अविलंब निष्पादन को प्रक्रिया में शामिल कियक गया।
वहीं मनरेगा के तहत एक कुआं व 530 फीट PCC पथ का भी आधारशिला रखा गया। सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना (Savitri Bai Phule Kishori Samridhi Yojana) के तहत 15 बच्चियों को स्वीकृति पत्र दिया गया।
वहीं JSPLS सखी मंडल के द्वारा चार गांव के एकल परिवार को CCL 4 लाख का ऋण चेक दिया गया। वहीं एक सखी मंडल को 1.5 लाख का चेक मिला।
फूलो झानों आशीर्वाद योजना के तहत वीणा सोरेन को 50 हजार का चेक मिला। मौके पर विधायक ने गठबंधन की हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।