बिहार में यहां नाबालिग लड़की से शादी करने पहुंचा युवक, पुलिस ने दबोचा

News Alert
1 Min Read

बगहा: नरकटियागंज अनुमंडल कोर्ट (Narkatiaganj Sub-Divisional Court) में मंगलवार को एक नाबालिग से शादी रचाने गये दो युवकों को शिकारपुर Police ने गिरफ्तार (Arrest) किया है।

गिरफ्तार युवक गौनाहा थाना के विजयपुर विसुनपुरवा गांव निवासी शेख आलम व शेख मुन्ना उर्फ मिस्त्री है।

दोनों को उस समय Police ने अपने हिरासत में लिया जब दोनों दिल्ली से बहला फुसलाकर भगायी गयी नाबालिक से शादी रचाने को ले एक अधिवक्ता लिपिक से शादी (Wedding) का कागजात तैयार करवा रहे थे।

वरीय अधिकारियो के निर्दश के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है

प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार (Arrest) युवकों से पुछताछ की जा रही है। साथ ही मामले में लड़की के परिजनो से संपर्क किया जा रह है। वरीय अधिकारियो के निर्दश के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि आरोपी युवक मंगलवार को अनुमंडल परिसर में पहुंचे और नाबालिक से शादी (Wedding) करने को लेकर कागजात तैयार कराने लगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

युवको की संदिग्ध स्थिति को देखते हुए वहां मौजूद कुछ युवको की जब नजर पड़ी तो उन्होने पुछताछ (Enquiry) शुरू करके Police को सूचना दी।

Share This Article