नई दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की पुण्यतिथि के मौके पर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से ‘भारत जोड़ो’ अभियान की शुरुआत की है।
इस दौरान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा कि यूथ कांग्रेस देश भर में भारत जोड़ो अभियान के तहत लोगों से संवाद स्थापित करेगा।
उन्होंने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहादत सबके नसीब में नहीं होती है। कुछ लोग हैं जो अमर हो जाते हैं।
राजीव गांधी उनमें से एक थे। श्रीनिवास ने कहा कि तालकटोरा स्टेडियम में ‘राजीव क्रांति – एक समागम’ में हजारों कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ो का संकल्प लिया है। जिसे मिलकर पूरा करेंगे।
वहीं कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा राजीव गांधी ने देश के युवाओं को रोजगार दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने आधुनिक भारत की नींव रखने के साथ-साथ आत्मनिर्भता के प्रति प्रेरित किया था।
उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर और फोटोग्राफी प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन, पवन कुमार बंसल, अलका लांबा, मनोज त्यागी व अन्य शामिल हुए और युवाओं को संबोधित किया।