खूंटी: खूंटी थाना क्षेत्र में मंगलवार को मोटरसाइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल युवक की KS Ganga Private Hospital में इलाज के दौरान मौत (Death) हो गई।
मृतक की पहचान रांची के नामकुम थाना अंतर्गत खिजरी गांव निवासी बिंदेश्वर केरकेट्टा के (25) पुत्र रवि केरकेट्टा के रूप में हुई है।
शव को पोस्टमार्टम के उपरांत स्वजनों को सौंप दिया
बताया जाता है कि दुर्घटना (Accident) के बाद गंभीर रूप से घायल रवि को इलाज के लिए खूंटी के उक्त निजी अस्पताल में ले जाया गया था, जहां कुछ ही देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर खूंटी थाना की पुलिस ने शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम के उपरांत स्वजनों को सौंप दिया।