पिटाई से घायल युवक की रिम्स में मौत, महिलाओं से बदतमीजी करने का…

0
24
Youth injured by beating dies
Advertisement

रांची : बुधवार की रात को ओरमांझी थाना क्षेत्र के होरेदाग में वहीं के एक युवक मिथुन सिंह खरवार (Mithun Singh Kharwar) की गांव वालों ने महिलाओं से अभद्रता करने के आरोप में जमकर पिटाई की थी।

रिम्स (RIMS) में इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई।

5 लोगों और कुछ महिलाओं को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

ग्रामीणों ने बताया कि मिथुन गांव के ही नंदलाल मुंडा के घर में घुसकर महिलाओं से बदतमीजी (Misbehavior with Women) कर रहा था। महिलाओं के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने पिटाई कर उसे ओरमांझी पुलिस के हवाले कर दिया था।

ओरमांझी थाना प्रभारी ने घायल को इलाज के लिए रिम्स भेजा था। युवक की मौत (Death) के बाद पुलिस पांच लोगों और कुछ महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।