लातेहार: हरिजन टोला निवासी 38 वर्षीय कल्लू भुइयां (Kallu Bhuiyan) की सोमवार की रात रिम्स में इलाज के दौरान मौत (Death) हो गई।
बताते चलें कि शुक्रवार को कल्लू भुइयां अपना इलाज कराने परिजनों के साथ टेंपो (Tempo) से सतबरवा गया हुआ था। उसी दिन वह इलाज कराने के बाद शाम को बालूमाथ लौट रहा था।
इसी दौरान मनिका हेरहंज मुख्य सड़क के मटलौंग ग्राम के पास टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कल्लू भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद बालूमाथ में प्राथमिक उपचार के बाद उसे Rims ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत (Death) हो गई।